सिटी रिपोर्टर अंकुर गुप्ता की रिपोर्ट
जिला क्रिकेट संघ का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि विश्नोई व दीपक चाहर रहे मौजूद, बोले अच्छा परफॉर्म कर रहे है भरतपुर के खिलाड़ी
भरतपुर में गुरुवार को जिला क्रिकेट संघ की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम में इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी राहुल चाहर और रवि विश्नोई के साथ साथ गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अंडर 16 एवं अंडर 19 टीमों में खेले 25 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। दीपक चाहर ने कहा कि मुझे यहां आकर काफी ख़ुशी हुई है। पहले भरतपुर से इतने खिलाड़ी मैच नहीं खेलते थे लेकिन अब भरतपुर के खिलाड़ी रणजी ट्राफी और इंडिया लेवल पर अंडर-19 खेल रहे हैं साथ ही डिस्ट्रिक की टीमें भी खेल रही हैं। भरतपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बहुत अच्छा काम किया है तथा वह मेरे साथ भी खेले हैं। ग्रास रूट लेवल पर जब आप अच्छा काम किया जाता हो तो सभी टीमें अच्छा परफॉर्म करती हैं। रवि विश्नोई ने कहा कि भरतपुर के खिलाड़ी हर लेवल पर अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं। जिला क्रिकेट संघ अच्छा काम कर रही है। कुछ प्लेयर अपनी मेहनत से खेल जाते हैं। सभी खिलाड़ी जब अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं तो उसका मतलब खिलाड़ियों पर काफी ध्यान दिया जा रहा है।