Thursday, October 30, 2025

TOP NEWS

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...

MP में अफसरों के...

एनटीवी टाइम न्यूज/मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल पर अब रोक लग गई है।...

स्कूली और यात्री बसों...

नरसिंहपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई — स्कूली और यात्री बसों की जांच...
Homeछत्तीसगढजिला खनिज न्यास मद से जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में कराये जा...

जिला खनिज न्यास मद से जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्य

//समाचार//

जिला खनिज न्यास मद से जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्य

कोरबा से जिला ब्यूरो चीफ महेन्द्र सोनवानी की खास रिपोर्ट
NTV TIME छत्तीसगढ़

कोरबा 11 सितंबर 2025/
कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में जिला खनिज न्यास मद से स्वास्थ्य विभाग में 03 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भवन, 28 उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 35 आवासीय भवन, 51 स्वास्थ्य केन्द्रों में सोलर प्लांट ,07 प्रा.स्वास्थ्य केन्द्रों में मर्चुरी तथा 14 स्वास्थ्य केन्द्रों में अहाता निर्माण तथा अन्य विकासकार्यों को स्वीकृत किया गया है जो वर्तमान में निर्माणाधीन है।
जिले के पाली विकासखण्ड में लाफा, कटघोरा ब्लाक के चाकाबुड़ा तथा पोंड़ी विकासखण्ड के माचाडोली मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का नवीन भवन बनाया जा रहा है। इसके साथ ही सभी विकासखण्डों में 28 उपस्वास्थ्य केन्द्र विकासखण्ड पाली में डूमरकछार, जेमरा, पोलमी ,पोंड़ी, इरफ, चोढ़,, कांजीपानी, पटपरा, नानबांका विकासखण्ड पोंड़ी उपरोड़ा के ग्राम पसान, सुतर्रा,कर्री, सेमरा नरईबोध, पचरा, अमलीकुंडा, विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम बांकी बस्ती, कोरबा विकासखण्ड के ग्राम अरसेना, रजगामार, सोनपुरी, कुदुरमाल, विकासखण्ड करतला के ग्राम नोनदरहा, बेहरचुआ,पठियापाली, तुमान, बरपाली तथा कराईनारा में उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत कर निमार्ण कार्य कराया जा रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को असमाजिक तत्वों तथा जानवरों से सुरक्षित रखने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर, कोथारी, सिरमिना, जवाली, पिपरिया, तुमान, तरदा, भैंसमा, खरवानी, तानाखार तथा चाकाबुड़ में अहाता निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्र के नागरिकों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा कर्मचारियों को आवास की समस्या से निजात दिलाने प्रा.स्वा.केन्द्र अजगरबहार, फरसवानी, केराकछार,कोरबी , लाफा, लालपुर, लेमरू, सपलवा, श्यांग, सिरमिना, माचाडोली, कोरबा, रामपुर, कोथारी, खरवानी, छुरी, उतरदा, बांकीमोंगरा, पसान, जटगा, रंजना, मोरगा, कोरबी, भैसमा, तिलकेजा, महोरा, पिपरिया, चाकाबुड़ा, चिकनीपाली, सरगबुंदिया, तुमान,कुदमुरा, कटोरी नगोई,चैतमा एवं कोरकोमा में आवासीय भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
दूरदराज के गॉवों में किसी की आकस्मिक मृत्यु होने या प्राकृतिक घटना से मृत्यु होने की स्थिती में पर शव विच्छेदन करने की आवश्यकता होती है। इस स्थिती से निपटने के लिए करतला, चिकनीपाली, खरवानी,, मोरगा,कोरबा, कोरबी, तुमान, कोथारी, में शवविच्छेदन गृह का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रा.स्वा.केन्द्रों में प्रतिक्षालय शेड, इलक्ट्रीकल पैनल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जर्जर अवस्था में थे, इसके कारण कभी भी कोई अनहोनी हो सकती थी ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने 03 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का नवीन निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य के उप स्वास्थ्य केन्द्र में भवन नहीं होने से ग्राम के लोग बीमार होने तथा प्रसव हेतु पर दूर इलाज कराने जाते थे अब उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन बन जाने पर ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार एवं प्रसव की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही किसी की आकस्मिक मृत्यु होने या प्राकृतिक घटना से मृत्यु होने की स्थिती में पोस्ट मार्टम की आवश्यकता होती है एैसा कई बार होता है कि मर्चुरी भवन नहीं होने पर खुले में पोस्ट मार्टम करना पड़ जाता था जिसे देखते हुए 07 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मर्चुरी का निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होने बताया की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कर्मचारियों के 24 घंटे उपस्थिती के लिए आवासीय भवनों का भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में अहाता निर्माण, मरीजों के परिजनों के लिए किचन शेड, प्रतिक्षालय शेट तथा ट्रामा सेंटर में विभिन्न विकास कार्य जिला खनिज न्यास मद से कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments