// समाचार//
झोला छाप डॉक्टर ने ले ली बच्चे की जान
,____________
कोरबा से ब्यूरो चीफ महेन्द्र सोनवानी की खास रिपोर्ट
:::::::::::::;;;;;;::::::::::::::::
कोरबा//पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रावा में रोज़गार सहायक समुंद सिंह के लड़के उम्र 6वर्ष में ही झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही भरी ट्रीटमेंट के कारण मृत्यु हो गई है।
गौरतलब है कि सिरकी निवासी डॉक्टर लक्ष्मी पटेल के द्वारा बच्चे की इलाज किया गया था।
लेकिन बच्चे की स्वास्थ मे कोई सुधार नहीं हुई।
और बच्चे की मृत्यु हो गई।
विदित हो कि बारिश के दिनों में गांव क्षेत्रों में मौसमी बीमारी पांव पसारे हुई है।
जिसका ऐसे ही अनुभवहीन डॉक्टर अनाप शनाप ट्रिटमेंट करते हैं।
और खामियाजा लोगों को जान देकर चुकानी पड़ रही है।
शासन की ओर से मुफ्त इलाज हॉस्पिटल ले जाने के लिए फ्री सुविधा दी जा रही है। साथ ही आयुष्मान कार्ड के द्वारा इलाज
फिर भी आज के दौर में भी लोग
झोला छाप डॉक्टर पर विश्वास करने लगे हैं।
और इलाज कराने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं।