Wednesday, October 29, 2025

TOP NEWS

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...

MP में अफसरों के...

एनटीवी टाइम न्यूज/मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल पर अब रोक लग गई है।...

स्कूली और यात्री बसों...

नरसिंहपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई — स्कूली और यात्री बसों की जांच...
HomeUncategorizedठेकेदार और अफसरों पर पार्षद का हमला, कहा – मनमानी से हो...

ठेकेदार और अफसरों पर पार्षद का हमला, कहा – मनमानी से हो रहा काम

शहपुरा नगर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। नगर पंचायत क्षेत्र में बन रही सड़कों पर सवाल उठाते हुए वार्ड के बीजेपी पार्षद देवेंद्र बनवासी ने गुरुवार शाम एसडीएम कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में पार्षद ने ठेकेदार और उपयंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पार्षद का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है और गुणवत्ता से खुला समझौता किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहे और बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही। देवेंद्र बनवासी ने चेतावनी दी कि यदि इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है। नगर पंचायत प्रशासन की चुप्पी यह साबित करती है कि कहीं न कहीं मिलीभगत से यह काम कराया जा रहा है।

इधर स्थानीय नागरिकों ने भी पार्षद की बात का समर्थन किया है। उनका कहना है कि जिस सड़क पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं, वह लंबे समय तक टिकेगी नहीं। लोग खुलेआम कह रहे हैं कि यदि इसी तरह घटिया काम चलता रहा तो बरसात शुरू होते ही सड़कें टूटने लगेंगी।

अब पूरे नगर की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं। लोगों को उम्मीद है कि शिकायत की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे। यह देखना दिलचस्प होगा कि नगर पंचायत और जिला प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं

रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडौरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments