जहां एक ओर पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, वहीं मुंबई पुलिस ने इस अवसर पर एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पवई इलाके के एक होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार संघर्षरत अभिनेत्रियों को बचाया और एक दलाल को गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
मुंबई पुलिस को लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि पवई के एक होटल में देह व्यापार का अवैध कारोबार चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने होली के दिन होटल में छापेमारी की। इस दौरान चार अभिनेत्रियों को संदिग्ध हालात में पाया गया, जबकि श्याम सुंदर अरोड़ा नामक दलाल को गिरफ्तार किया गया।
टीवी सीरियल में काम कर चुकी एक्ट्रेस भी शामिल
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित महिलाओं में से एक हिंदी टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुकी है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।