आज सुबह एमआईजी क्षेत्र में हुआ हादसा
हेड
दूध वाहन पलटा,हेल्पर की मौत, ड्राइवर गंभीर
इंदौर 25 दिसंबर एमआईजी क्षेत्र में आज सुबह तेज रफ्तार में दौड़ रहा एक दूध वाहन पलटी खा गया। इस हादसे में हेल्पर की मौत हो गई जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 6:50 बजे एमआईजी स्थित ब्रिज के पास लिंक रोड पर हुआ। मृतक हेल्पर का नाम अर्जुन यादव 23 साल है जबकि ड्राइवर रंजीत जो कैलाशपुरी का रहने वाला है घायल हो गया। रंजीत को अस्पताल भेजा गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
परिजनों ने बताया कि रंजीत चंदन कुमार के दूध गाड़ी में काम करता था और खंडवा रोड पर दूध बांटने के लिए जा रहा था। एमआईजी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकार आज सुबह सुपर कॉरिडोर चौराहे पर ट्रक की टक्कर से एक्टिवा सवार महेश पिता राम नारायण चौहान और अशोक पिता मदनलाल पावर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।