- शादीशुदा महिला और पुरुष को हुआ प्यार तो परिवार छोड़कर एक साल पहले गांव से भाग गए थे, होली पर लौटे थे वापस…।
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में शादी के बाद प्यार करना एक प्रेमी युगल को महंगा पड़ गया। मामला सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से विस्थापित ग्राम नई कजरी का है जहां आदिवासी पंचायत ने एक प्रेमी युगल को चप्पल जूते की माला पहनाकर गांव से बाहर करने का निर्णय दिया। दोनों एक साल पहले गांव से भागे थे और होली पर गांव लौटे थे। प्रेमी युगल के लौटने पर चार गांव की सामूहिक पंचायत हुई जिसमें दोनों को बेईज्जत कर गांव से बाहर निकाला गया। मामला सामने आने के बाद मंगलवार को सोहागपुर पुलिस और प्रशासन की टीम जांच करने गांव पहुंची।
शादीशुदा होकर किया प्यार..
कजरी गांव के रहने वाले एक महिला और एक पुरुष के बीच शादी के बाद प्रेम संबंध बन गए थे। दोनों के परिवारवालों को उनके संबंधों का पता चला तो दोनों अपने अपने परिवार छोड़कर गांव से भाग गए थे। प्रेमी युवक की पहली पत्नी से दो बेटे हैं दोनों की उम्र 13 ओर 15 साल है। जबकि महिला के एक लड़की और लड़का है। दोनों का परिवार अभी भी गांव में ही रहता है। घर से भागने के एक साल बाद होली पर दोनों वापस गांव लौटे तो आसपास के चार गांव बोरी, साकई, कजरी, बिरजीखापा के ग्रामीण ग्राम कजरी में इकठ्ठा हुए और सामूहिक पंचायत लगाई गई। जिसमें दोनों के सामने शर्त रखी गई कि वो अपने पहले पति-पत्नी के साथ रहने के लिए सहमत हैं तो माफ कर दिया जाएगा।
जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव से बाहर निकाला
प्रेमी जोड़े ने पहले परिवार के साथ रहने से इंकार किया और एक दूसरे का साथ ही रहने की बात कही तो पंचायत ने दोनों को बेईज्जत कर गांव से बाहर निकालने का फैसला सुनाया। इसके बाद जूते-चप्पल की माला पहनाकर प्रेमी जोड़े को गांव से बाहर निकाल दिया गया। पंचायत ने ये भी फैसला सुनाया है कि दोनों का कोई भी ग्रामीण किसी भी तरह से सहयोग नहीं करेगा और अगर कोई सहयोग करेगा तो उसे भी गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा।
सोशल मीडिया से सामने आया मामला
प्रेमी जोड़े को चप्पल जूते की माला पहनाकर गांव से बाहर निकालने के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो मामला प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा। जिसके बाद मंगलवार को सोहागपुर नायब तहसीलदार नीरू जैन पुलिस बल के साथ ग्राम नई कजरी पहुंची और ग्रामीणों से बात की। नायब तहसीलदार ग्रामीणों से बात कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगीं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।