Wednesday, July 30, 2025

TOP NEWS

डायल 100 होगी बंद,...

मध्य प्रदेश में आपातकालीन सेवा देने वाली पुलिस की डायल 100 की जगह...

सागर : पीने के...

सागर शहर के मोतीनगर थाना के प्रभारी ने नशे के खिलाफ एक अलग...

छतरपुर मैं जिंदा हूं...

छतरपुर में जिंदा व्यक्ति को कागजों में मृत बताकर छीन ली गई जमीन,...

इंदौर शिलांग हनीमून मर्डर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनने जा...
Homeमध्य प्रदेशनिजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, एग्जाम के बीच खाली...

निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, एग्जाम के बीच खाली कराया गया कैंपस!

लोकेश शर्मा

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के अंतर्गत आने वाले रांझी थाना इलाके में स्थित सेंट गेब्रियल स्कूल में मंगलवार सुबह बम को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल के साथ साथ पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद रांझी थाना पुलिस के साथ बीडीएस (बम निरोधक दस्ते) की टीम तुरंत स्कूल पहुंची और तत्काल ही पूरा स्कूल खाली करा दिया है। फिलहाल, बॉम्ब स्क्वाड की टीम बम की तलाश में जुट गई। हालांकि, करीब एक घंटे की पड़ताल के बाद भी स्कूल के किसी भी सार्वजनिक और संदिग्ध क्षेत्र में अबतक बम नहीं मिला है। ऐसे में इसे अफवाह माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि, स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी उस समय दी गई है, जब यहां छठवीं से आठवीं क्लास के बच्चों के फाइनल पेपर चल रहे थे। ऐेसे में बम की धमकी मिलने के वक्त स्कूल में करीब 1 हजार बच्चे मौजूद थे। ऐसे में मेनेजमेंट में धमकी को लेकर हड़कंप मच गया। वहीं, जानकारी मिलते ही रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने बताया कि ‘बम की तलाशी के लिए स्कूल से सभी बच्चों के साथ साथ स्टाफ को बाहर निकाल दिया है। स्क्वाड पूरे स्कूल की तलाशी कर रहा है।

पुलिस तफ्तीश में पता चला है कि, स्कूल प्रिंसिपल के आधिकारिक ईमेल पर किसी ने मैसेज भेजा था कि, प्रभाकर नाम के व्यक्ति ने स्कूल में बम रखा है, जो कुछ ही देर में विस्फोट हो सकता है। सुबह 10:40 पर प्रिंसिपल के ऑफिशियल मेल पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एग्जाम के बीच से बच्चों समेत स्कूल स्टाफ को परिसर से बाहर कर दिया, ताकि किसी अनहोनि पर जनहानि की संभावना न बने। इधर, सेंट गेब्रियल स्कूल में बम की अफवाह उड़ने पर नजदीक स्थित सेंट जोसेफ स्कूल की भी छुट्टी कर दी गई है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments