//समाचार//
नीचे में कुंआ का खतरा तो ऊपर में रोड से कटी खाई दे सकती है बड़ी घटना को अंजाम।
कोरबा से ब्यूरो चीफ महेन्द्र सोनवानी की खास रिपोर्ट
NTVtimeछत्तीसगढ़__________
कोरबा//पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुटुवा
के नव निर्माण पुल भद्रा पारा में रोड के नजदीक में ही एक कुंआ कुंआ नहीं बल्कि मौत का कुंआ नजर आ रही है।
ओ इसलिए कि कुवें के बाहरी हिस्से की पूरी मिट्टी पहले ही रेलवे विभाग के द्वारा खोद कर उपयोग कर लिया गया है।
जिसके कारण अब कुआं
कुआं नही बल्कि मौत का कुआं नजर आ रही है।
और कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है।
गौरतलब है कि पंचायत की ओर से अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
जिससे कि कुवें की पटाई हो सके।
दिलचस्प बातें ये है।
की उसी मार्ग में बीस कदम आगे
रोड से कटी हुई खाई है ।
लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की लचर स्थिति साफ दिखाई दे रही है।
ना कोई सुध ले रही है।
आलम ये है।
कि आते जाते राहगीरों के लिए बड़ी दुर्घटना कभी भी यहां घट सकती है।
विदित हो कि पीडब्ल्यूडी विभाग को इसकी सूचना सुपरवाइजर के माध्यम से दी जा चुकी है।
परंतु अभी तक सुस्त रवैया दिखने को मिल रही है।