- कलेक्टर और एसपी ओपन जीप के बोनट पर बैठकर सड़कों पर मौज मस्ती करते दिखे। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल भी होने लगा है।
अगर कोई आम इंसान सड़क पर यातायात नियमों को तोड़ता पाया जाता है तो पुलिस प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ उचित कानूनी और जुर्माना कार्रवाई करता है। लेकिन, क्या हो जब लोगों को नियमों का पालन कराने वाले जिम्मेदार खुद ही सड़क पर खुले आम नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखें। दरअसल, ऐसा ही मामला सामने आया मध्य प्रदेश के नीमच से, जहां कोई छोटामोटा अधिकारी नहीं, बल्कि खुद नीमच कलेक्टर और एसपी ही कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आए।
कलेक्टर और एसपी ओपन जीप के बोनट पर बैठकर सड़कों पर मौज मस्ती करते दिखे। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल भी होने लगा है।
खुली जीप के बोनट पर बैठे दिखे कलेक्टर एसपी
दरअसल, होली में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों ने त्यौहार के दो दिन बाद धूमधाम से होली मनाई। दो दिन की सुरक्षा ड्यूटी पूरी करने के बाद पुलिसकर्मी जश्न में शामिल हुए। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने एक वाहन रैली भी आयोजित की। जिसमें खुली जीप की बोनट पर बैठकर नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल नजर आए। वहीं अन्य पुलिस के अधिकारी और जवान भी मोटरसाइकिलों पर बिना हेलमेट के डीजे की धुन पर झूमते गाते हुए नजर आए।
हर तरफ हो रही चर्चा
एक ओर रोजाना नगर में यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है। लेकिन उसके उलट अब कानून की रक्षा करने और करवाने वाले ही यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए हैं। रोजाना यातायात नियमों का पालन करवाने वाली पुलिस का खुद नियम तोड़ना अब चर्चा का विषय बन गया। जिसके बाद कानून व्यवस्था का पालन करवाने वालों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।