( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि नेपाल की स्थिरता और शांति भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
एनटीवी टाइम न्यूज/नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़की आग महज दो दिनों में अराजकता में बदल गई है। राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने संसद, राष्ट्रपति भवन और ‘सिंह दरबार’ जैसी ऐतिहासिक इमारतों को आग के हवाले कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्रियों और मंत्रियों के घरों पर हमले हुए, बैंकों और होटलों में लूटपाट मच गई और जेलों से हजारों कैदी फरार हो गए। सेना की कार्रवाई में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हैं। हालात बिगड़ने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन प्रदर्शनकारी अभी भी सड़कों पर डटे हैं।
नेपाल की उथल-पुथल पर भारत ने भी कड़ी नजर बनाए रखी है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए नेपाल की अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन नंबर साझा किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि नेपाल की स्थिरता और शांति भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। काठमांडू एयरपोर्ट बंद होने से भारत आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द हैं और बिहार-यूपी सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
नेपाल में लागू निषेधाज्ञा शाम तक रहेगा प्रभावी
नेपाली मीडिया काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल सेना ने बुधवार को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देते हुए कहा कि देश में निषेधाज्ञा लागू है और यह शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगी, जिसके बाद गुरुवार सुबह 6 बजे तक देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया जाएगा।
नेपाल में उपद्रवियों को सेना की सख्त चेतावनी
नेपाल में जारी तोड़फोड़ और हिंसा के बीच सेना ने चेतावनी दी है कि मौके का फायदा उठाकर आम लोगों और सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोनौली सीमा से भारतीयों को लाया जा रहा है वापस
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के सोनौली में भारत-नेपाल सीमा पर फंसे भारतीय नागरिकों को एसएसबी की मदद से भारत वापस लाया जा रहा है। नेपाली नागरिकों को मेडिकल इमरजेंसी या अन्य किसी भी आपात स्थिति में पूरी जांच के बाद भारत में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए लखनऊ में सेल स्थापित
नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह कक्ष अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के अधीन कार्य करेगा। नागरिकों की सुविधा के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय रहेंगे, जिन पर सीधे संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
नेपाल से लगे यूपी की सीमाओं पर हाई अलर्ट
पड़ोसी देश नेपाल में तनावपूर्ण स्थिति के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं।
नेपाल में लूटपाट और तोड़फोड़ में 26 लोग गिरफ्तार
नेपाली सेना ने राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में लूटपाट और तोड़फोड़ में शामिल 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, न्यू बनेशवर में बैंक लूटने के आरोप में पांच लोगों को और बौद्ध इलाके में हिंसक घटनाओं में शामिल 21 अन्य को हिरासत में लिया गया।
नेपाल में देर रात तक सड़कों पर जमे रहे प्रदर्शनकारी
नेपाल में देर रात तक हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर जमे रहे। सभी सड़कों पर जाम लगाने के साथ ही सरकारी सुविधाओं पर धावा बोला। सेना के हेलीकॉप्टरों ने कुछ मंत्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
नेपाल से आने वाली सभी फ्लाइटें कैंसिल
नेपाल से भारत के लिए आने वाली फ़्लाइटें कैंसिल कर दी गई हैं। रोज संचालित होने वाली 250 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिनमें एयर इंडिया, इंडिगो, दुबई, एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस जैसी एयरलाइंस शामिल हैं।


