अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मैनहट्टन के पास हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच नदी के दोनों किनारों पर इमरजेंसी ऑपरेशन चलाया गया। मरने वाले पर्यटक स्पेन के बताए जा रहे हैं, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।
NYPD ने X पर लिखा- वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट के आसपास हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारण आसपास के क्षेत्रों में आपातकालीन वाहनों और यातायात में देरी की उम्मीद है। न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि दोपहर करीब 3:15 बजे वेस्ट ह्यूस्टन स्ट्रीट और वेस्ट स्ट्रीट पर पियर 40 के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में बेल 206 हेलीकॉप्टर हादसे के बाद उल्टा हो गया। पूरी तरह से पानी में डूब गया।
हडसन नदी के ऊपर पहले भी चुकी ऐसी घटनाएं
हडसन नदी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं नई बात नहीं हैं. 2009 में एक विमान और एक पर्यटक हेलीकॉप्टर नदी के ऊपर टकरा गए थे। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी। साल 2018 में ‘ओपन डोर’ उड़ानों की पेशकश करने वाले एक चार्टर हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी। 2009 से अब तक हडसन में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है।