

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में आगामी रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में आज राखी निर्माण कार्यशाला का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया।
इस कार्यशाला में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और रंग-बिरंगी, आकर्षक व रचनात्मक राखियाँ बनाई।
कार्यशाला का संचालन आचार्य बहन रंजीत अवस्थी, प्राची तिवारी, प्रीति यादव, निधि मिश्रा, अर्चना बरनवाल और आकांक्षा सहित अन्य आचार्य बहनों के निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने इस रचनात्मक पहल के लिए सभी आचार्य बहनों और छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उनके कौशल विकास में भी सहायक होती हैं।
विद्यालय परिसर में पूरे दिन उत्साह और सृजनात्मकता का वातावरण बना रहा।