पाकिस्तान से भारत आए हिंदुओं को नहीं जाना पड़ेगा वापस, जानिए क्या है वजह
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के भारत ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए हैं. इनमें पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का फैसला भी शामिल है. पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के फरमान के बाद बॉर्डर पर पाकिस्तानियों की भीड़ है. वहीं पाकिस्तान से भारत आए हिंदुओं को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्हें वापस नहीं जाना पड़ेगा.
इस बारे में केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन हिंदुओं को लॉन्ग टर्म वीजा दिया गया था, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि जिन पाकिस्तानी हिंदुओं को लॉन्ग टर्म वीजा जारी किया गया है उनको वापस नहीं जाना पड़ेगा. इस बारे में सरकार की तरफ से जानकारी दिए जाने के बाद कई लोगों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान से बड़ी संख्या में हिंदू पलायन करके भारत आए हैं और यहां की नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे हैं. यही वजह है कि भारत के कई राज्यों में पाकिस्तान से पलायन कर हिंदू रह रहे हैं.
क्या है केंद्र सरकार का आदेश
भारत सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली है. यही वजह है कि सिंधु नदी का पानी रोकने के साथ ही भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया था. इस आदेश के बाद पाकिस्तानियों की नींद गायब हो गई. ऐसा इसलिए भी क्योंकि कई लोग वहां से भारत सिर्फ इलाज कराने के लिए आते हैं. सरकार के आदेश के बाद से ही बॉर्डर पर पाकिस्तान लौटने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है.