Explore the website

Looking for something?

Thursday, December 25, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

खातेगांव में भारी बवाल,अतिक्रमण...

एनटीवी टाइम न्यूज खातेगांव/ खातेगांव से एक बड़ी बवाल की खबर सामने आ...

CG NEWS : होटल...

एनटीवी टाइम न्यूज दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में क्राउड होटल में चल...

बैतूल : मुलताई में...

( मुलताई संवाददाता अविनाश तायवाड़े ) पुलिस ने मौके पर...

उज्जैन : छात्रा से...

उज्जैन में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसके बाद...
Homeदेशपाकिस्तानी हमलों का भारत ने नपे-तुले तरीके से जवाब दिया: विदेश सचिव...

पाकिस्तानी हमलों का भारत ने नपे-तुले तरीके से जवाब दिया: विदेश सचिव विक्रम मिसरी, जानें प्रेस ब्रीफिंग में क्या कुछ रहा नया?

रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी गई कि पाकिस्तान सोशल मीडिया पर गलत बयानबाजी कर रही है. ब्रीफिंग में जानकारी दी गई कि भारत ने अभी तक पूरी तरह से संतुलित तरीके से जवाब दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ताजा जानकारी देने के लिए रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त रूप से एक खास प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित किया. ऑपरेशन के चौथे दिन, शनिवार को कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भारतीय सेना के एक्शन का जवाब दिया है. इस दौरान जानकारी दी गई कि पाकिस्तानी सेना पूरे पश्चिम मोर्चे पर लगातार आक्रामक हरकतें कर रहा है. यूकैब ड्रोन, लॉन्ग रेंज वेपन और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर भारत के सैन्य ढांचे को निशाना बनाया जा रहा है.

पाकिस्तान की कार्रवाई उकसावे वाली थी

प्रेस ब्रीफिंग में अधिकारियों ने जानकारी दी कि नियंत्रण रेखा पर भी पाकिस्तान ड्रोन घुसपैठ कर रही है. भारी हथियारों से गोलीबारी लगातार की जा रही है. एलओसी पर श्रीनगर से नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए. सभी हमलों को भारत ने सफलता से नाकाम कर दिया है. वायुसेना स्टेशन उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज, बठिंडा स्टेशन उपकरण और जवानों को हानि पहुंचाने का प्रयास भी किया गया.

चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशान बनाया

पाकिस्तान ने सुबह 1 बजकर 40 मिनट पर हाई स्पीड मिसाइल से पंजाब के एयरबेस स्टेशन पर दागने की कोशिश की. इसे भारत ने विफल कर दिया. पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशान बनाया था. भारत ने सोच-समझकर काम किया है. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों को निशाना बनाया. नागरिक विमानन के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था.

भारत का जवाब

भारत ने सुनियोजित हमले की है. रेडार साइट, हथियार भंडार को चुनकर निशान बनाया गया. रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयारखान, शुकूर, चुनिया में पाक के सैन्य थिकानों पर एयर लॉन्च और लड़ाकू जेट पर प्रहार किए गए. पसूर रडार साइट और सियालकोट का एविएशन बेस को भारतीय सेना ने टारगेट किया. इस कार्रवाई ने कम से कम कोलेट्र्ल डैमेज की क्षति सुनिश्चित की. पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया. ताकि वे अपनी गतिविधयां छिपा सकें. ऐसी चालों ने भारतीय वायु प्रतिरक्षा तंत्र को अत्यअधिक संयम के साथ कार्य करने के लिए विविश किया.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version