Explore the website

Looking for something?

Saturday, August 2, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...

मालेगांव केस में बरी...

बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम...

इंदौर ऑनलाइन गेम की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र...

नीमच में तस्करी का...

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए,...
Homeमध्य प्रदेशपीथमपुर : पुलिस मिली बडी सफलता

पीथमपुर : पुलिस मिली बडी सफलता

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

  • मारपीट कर मोबाईल छिनने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार 12 घण्टो मे किया लूट का

पीथमपुर : खुलासा उपरोक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि घटना दिनांक 20.04.2025 के रात 10.30 बजे फरियादी आदित्य सिंह पिता प्रदीप सिंह सेंगर उम्र 21 साल निवासी सुमित सिंह का मकान जी एम सी होटल के पीछे भोजपुरी कालोनी थाना बेटमा जिला इन्दौर का ऐवटेक कंपनी सेक्टर 03 पीथमपुर के सामने ड्युटी जाने के लिये बस का इंतजार कर रहा था तभी एक के.टी.एम. मोटरसाईकल पर तीन अज्ञात व्यक्ति आये और बोले यहाँ क्यो खडा है और वह तीनो लोग मोटरसायकल से उतरकर फरियादि के साथ मारपीट करने लगे।

एक ने उसे मुक्के से मारपीट किया तो उसके हाथ में पहनी हुए कडे से उसे माथे पर मारा जिससे उसके चेहरे पर चोट आई और एक ने आरोपी ने फरियादि का वीवो कंपनी का मोबाईल छीनकर केटीएम मोटरसाईकल पर भाग गये थे इस घटना की रिपोर्ट फरियादि आदित्य पिता प्रदीप सिंह सेंगर ने थाना पीथमपुर पर रिपोर्ट की जिससे थाना पीथमपुर पर केटीएम मोटरसाईकल पर सवार तीन अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था इस गंभीर चुनौतिपुर्ण घटना को सुलझाने के निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला धार मनोज कुमार सिह एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गर्ग ने नगर पुलिस अधीक्षक अरविन्द तोमर व थाना प्रभारी पीथमपुर राजेन्द्र सोनी को दिये थे। जिस पर थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर केटीएम मोटरसाईकल पर सवार अज्ञात तीन व्यक्ति की तलाश शुरु किया तो घटना स्थल के आस पास लगे लगभग 20 सीसीटीवी कैमरे खगाले तो एक स्थान पर घटना के कुछ समय पहले एक सफेद आरेंज कलर की केटीएम पर तीन व्यक्ति देखे गये जिनकी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर मुखबीर के आधार पर आरोपी उमेश पिता गुलसिह वास्केले जाति भीलाला उम्र 20 साल निवासी ग्राम उदियापुर खण्लाई थाना मनावर जिला धार हामु विजय नगर कालोनी इन्डोरामा सेक्टर 3 पीथमपुर व करन पिता पुनमचंद कन्नोजे उम्र 21 वर्ष जाति भीलाला निवासी विजय नगर कालोनी इन्डोरामा सेक्टर 3 पीथमपुर एवं लोके पिता दरियाव मण्डलोई उम्र 25 साल निवासी ग्राम उदियापुर खण्लाई थाना मनावर जिला धार हामु विजय नगर कालोनी इन्डोरामा सेक्टर 3 पीथमपुर को हिरासत मे लेकर पुछताछ की गई थी पहले तो घटना से इंकार किया बाद सख्ती से पुछताछ करते तीन ने मिलकर दिनांक 20.04.2025 के 10.30 बजे एवीटेक कम्पनी के सामने फरियादि के साथ मारपीट कर उसका मोबाईल छीनने की घटना करना स्वीकार किया जिस पर तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनसे घटना मे प्रयुकत् एक केटीएम मोटरसाईकल आरेंज सफेद कलर की तथा फरियादि का लूटा हुआ मोबाईल वीवो कम्पनी एवं आरोपी का कडा जप्त किया गया। बाद आरोपी को माननीय न्यायालय धार पेश किया गया है।

https://ntvtime.com/wp-content/uploads/2025/04/VID-20250422-WA0014-1.mp4

इस गंभीर चुनौतीपुर्ण सनसनी खेज घटना का खुलासा करने मे थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी व उनकी टीम उनि लोकेन्द्र चौधरी , सउनि नरेन्द्र हिरवे , प्रआर पंकज , आर 96 दिलीप यादव आर 487 करण कौशल , आर लखन जादव आर पिन्टु रघुवंशी का सराहनीय यौगदान रहा

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version