Saturday, August 2, 2025

TOP NEWS

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...

मालेगांव केस में बरी...

बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम...

इंदौर ऑनलाइन गेम की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र...

नीमच में तस्करी का...

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए,...
HomeUncategorizedपेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में मार्च माह तक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें :...

पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में मार्च माह तक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें : कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठक
डिंडौरी : 24 मार्च, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा बैठक ली। बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। उक्त बैठक में डीएफओ श्री पुनीत सोनकर, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग श्री वैद्यनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर श्री रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने हाइवे रोड निर्माण की स्थिति की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा उचित व्यक्ति को ही मिलना चाहिए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने एसडीएम बजाग को गाडासरई के बस स्टैण्ड से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, जिससे मुख्य मार्ग में आवागमन अवरूद्ध न हो।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आयोजित बैठक में जन अकांक्षा पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने जन अकांक्षा पोर्टल पर लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन, राजस्व वसूली सहित अन्य राजस्व विषयों के लंबित प्रकरणों को त्वरित निपटान करने के निर्देश दिए। उन्हांने लंबित प्रकरणों के कारणों की तहसीलवार समीक्षा करते हुए, शेष लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले में पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में मार्च माह तक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के सभी आंगनवाडीयों में भी पेयजल अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। उन्होंने सार्थक एप, निर्माण कार्यों, ई-ऑफिस की प्रगति सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिले में व्यवसायिक शिक्षा संचालन के लिए उपकरण क्रय कर लैब स्थापित करने के लिए डीपीसी को निर्देशित किए।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने नगरपालिका अधिकारियों को नर्मदा घाटों की सफाई डिवाइडरों में पौधारोपण और पौधों में सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चल रहे विभागीय गतिविधियों, अभियानों, सीएम हेल्पलाईन एवं समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को संतुष्टि के साथ निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार समनापुर श्री पंकज नयन तिवारी एवं श्रम पदाधिकारी सुश्री दामिनी सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

डिंडोरी से। लीलाराम साहू की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments