दीपक तिवारी
बाबा खाटू श्याम के दर्शन पर लगा 43 घंटे का ब्रेक, होली वाले दिन भक्त नहीं कर पाएंगे दर्शन
राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर 13 मार्च की रात 10 बजे से 15 मार्च की शाम 5 बजे तक बंद रहेगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने मंगलवार देर रात पत्र जारी करते हुए बताया कि 14 मार्च को होली पर बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और 15 मार्च को तिलक किया जाएगा, इसके बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। भक्तों से अनुरोध है कि वे इन दिनों दर्शन के लिए नहीं आएं।