सचिव रोजगार सहायक के ऊपर लगाए गंभीर आरोप सरकारी नौकरी वालों का भी नाम पीएम आवास के सर्वे सूची में है दर्ज -शिकायतकर्ता ग्रामीणपंचायत की जिम्मेदारों की मनमानी के चलते पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा पीएम आवास योजना का लाभ- डिंडौरी जिले के शहपुरा जनपद क्षेत्र बिलगांव के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के जवाबदार सचिव, रोजगार सहायक लगातार पीएम आवास की सूची मनमाने ढंग से बनाते हुए आवास आवंटन कर रहे हैं , ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि पंचायत की जिम्मेदार सचिव रोजगार सहायक अपात्र लोगों को सर्वे सूची में नाम दर्ज कर रहे हैं और पत्र हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है यहां तक की सरकारी नौकरी वालों को भी सर्वे सूची में नाम दर्ज है इस तरह की रवैया से काफी ग्रामीण परेशान है,जिसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और जनपद पंचायत कार्यालय शहपुरा पहुंचकर ज्ञापन सौंपा । दरअसल ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम 4:00 बजे बताया कि मनमाफिक ढंग से पीएम आवास की सूची में नाम जोड़े और काटे जा रहे हैं तत्काल अपात्र लोगों के नाम काटे जाएं और पात्र लोगों को पीएम आवास देने को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई ।


डिंडोरी से। लीलाराम साहू की रिपोर्ट