( संवाददाता अविनाश तायवाड़े )
मुलताई। विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जाम में झर्री देव बाबा स्थल के पास ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित तालाब से बारिश के दौरान संग्रहित हुए पानी से इस भीषण गर्मी में भी ग्रामीणों को विस्तार के लिए तथा मवेशियों को पेयजल के लिए पानी मिल रहा है तथा तालाब के पास ही ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित निर्मल निर कूप से ग्राम में पेयजल योजना के लिए पानी सप्लाई किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच संतोष पवार ने बताया कि झर्री देव बाबा के पास हमेशा चोटी, भंडारा एवं अन्य कार्यक्रम होते रहते हैं, किंतु यहां पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से कार्यक्रम अन्य जगहों पर किए जाते थे। उनके कार्यकाल में ग्राम पंचायत के द्वारा झर्री देव बाबा के पास जनपद पंचायत सीईओ मसराम सर सहायक ई ई मरकाम सर सहायक यंत्री श्रुति चौरे तथा उपन्यत्री श्री तरुण काल पांडे के मार्गदर्शन तथा ग्राम पंचायत के सभी पंचो के द्वारा इस स्थल पर निस्तारित तालाब व निर्मल निर कूप निर्माण कराया गया। जिससे ग्रामीणों को तालाब से निस्तार व मवेशियों को पेयजल उपलब्ध हो रहा है, निर्मल निर कूप से ग्रामीणों को पेयजल मिल रहा है, एवं देव स्थल पर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए वर्ष भर जल उपलब्ध है, पास की पहाड़ियों पर ही ग्राम पंचायत के द्वारा भूजल स्तर की बढ़ोतरी के लिए सी टी आर का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है।