Wednesday, December 24, 2025

TOP NEWS

खातेगांव में भारी बवाल,अतिक्रमण...

एनटीवी टाइम न्यूज खातेगांव/ खातेगांव से एक बड़ी बवाल की खबर सामने आ...

CG NEWS : होटल...

एनटीवी टाइम न्यूज दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में क्राउड होटल में चल...

उज्जैन : छात्रा से...

उज्जैन में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसके बाद...

प्रशासन गांव की ओर...

मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत आज विकासखंड...
Homeमध्य प्रदेशबैतूल : मुलताई में दर्दनाक सड़क हादसा; पिकअप वाहन पलटने से 25...

बैतूल : मुलताई में दर्दनाक सड़क हादसा; पिकअप वाहन पलटने से 25 घायल, 5 की हालत गंभीर

( मुलताई संवाददाता अविनाश तायवाड़े )

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, वाहन तेज रफ्तार में था और नियंत्रण खो बैठा. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

एनटीवी टाइम न्यूज बैतूल/ बैतूल (Betul) जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में खेड़ली बाजार मार्ग पर ग्राम टूरा बोरगांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. यात्रियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में लगभग 25 यात्री सवार थे. अचानक वाहन के पलटते ही चीख-पुकार मच गई. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की.

पुलिस की जांच जारी

सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को मुलताई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की संभावना जताई जा रही है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, वाहन तेज रफ्तार में था और नियंत्रण खो बैठा. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ओवरलोडिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments