Explore the website

Looking for something?

Thursday, December 25, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

खातेगांव में भारी बवाल,अतिक्रमण...

एनटीवी टाइम न्यूज खातेगांव/ खातेगांव से एक बड़ी बवाल की खबर सामने आ...

CG NEWS : होटल...

एनटीवी टाइम न्यूज दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में क्राउड होटल में चल...

बैतूल : मुलताई में...

( मुलताई संवाददाता अविनाश तायवाड़े ) पुलिस ने मौके पर...

उज्जैन : छात्रा से...

उज्जैन में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसके बाद...
Homeमध्य प्रदेशभोपाल : MRP से ज्यादा कीमत पर बिक रही शराब, घोटाले का...

भोपाल : MRP से ज्यादा कीमत पर बिक रही शराब, घोटाले का जिम्मेदार कौन..

  • नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने MRP से ज्यादा रेट पर शराब बेचे जाने का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लगाया घोटाले का आरोप..।

मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही हैं कि शराब ठेकेदार मनमाने रेट पर शराब बेच रहे हैं। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है जहां MRP से ज्यादा रेट पर शराब बिकने का वीडियो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए इसे एक बड़ा घोटाला बताया है। उमंग सिंघार ने जो वीडियो शेयर किया है वो भोपाल की ही किसी शराब दुकान का है जिसमें शराब दुकान का कर्मचारी एमआरपी से ज्यादा कीमत शराब की वसूल रहा है।

उमंग सिंघार ने किया एक्स पर पोस्ट

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- ‘MP में शराब की कीमतों के घोटाले का जिम्मेदार कौन ! जब बाजार में हर चीज #MRP पर मिलती है, तो शराब की दुकानों पर #शराब मनमानी कीमत पर क्यों बिक रही है! इसलिए कि यह एक बड़ा खेल है और इस खेल में कई अफसर और #शराब माफिया की टीमें खेल रही हैं। बिना राजनीतिक शह के न तो #आबकारी अफसर हिम्मत कर सकते हैं और न शराब माफिया। समझ लीजिए कि इस गोरखधंधे की डोर किसके हाथ होगी! उन्होंने आगे लिखा है- आश्चर्य की बात तो यह कि आबकारी आयुक्त ने 1 अप्रैल से #MP की हर शराब दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा करने का आदेश दिया, कीमत भी तय कर दी, पर इसका पालन नहीं हुआ! इंदौर में तो 2 महीने बाद भी किसी दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं करवाई गई। जबलपुर कलेक्टर ने तो इस मामले में कार्रवाई भी की। मनमाने दाम पर बिकती शराब के हिस्सेदारों ने ही दुकानों को ऐसा न करने की हिम्मत दी होगी। ये जानकारी उपमुख्यमंत्री और आबकारी विभाग संभालने वाले @JagdishDevdaBJP जी की जानकारी में भी आई होगी! उन्होंने कुछ किया नहीं या उन्हें करने नहीं दिया गया! शराब की मूल कीमत और ख़रीददारों से वसूली गई कीमत का फर्क ही सारे खेल की जड़ है! मैं तो MP में #शराबबंदी का पुरजोर समर्थक हूं। पर, सरकार इस पर विचार ही नहीं कर रही। फिर भी राजस्व के लिए शराब बेचना सरकार की मजबूरी है, तो सही कीमत पर तो बिके!’

विदिशा में 6 दुकानों पर 9.5 लाख का जुर्माना

वहीं विदिशा में कलेक्टर को मिली शिकायतों के बाद शराब दुकानों के औचक निरीक्षण में एमआरपी से ज्यादा रेट पर शराब बिक्री होना पाया गया है। निर्धारित विक्रय मूल्य से अधिक दामों पर मदिरा की बिक्री करते पाए जाने पर विभाग ने 6 शराब दुकानों पर कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किए हैं। साथ ही नोटिस जारी कर दुकानों पर 9.57 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर नटेरन के नयागोला में, विदिशा के हांसुआ, लटेरी के दीपनाखेड़ा व पीकलोन और गंजबासौदा के पचमा बायपास रोड की दुकानों पर कार्रवाई की गई है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version