मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में विधानसभा 1 के वार्ड 17 में हुए 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन
आकाश विजयवर्गीय ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
हमें व्यक्ति और व्यवस्था दोनों का विकास करना है, विकास और जनकल्याण हमारी प्राथमिकता है – आकाश विजयवर्गीय
इंदौर – दिनांक 26 दिसंबर गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 17 में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा के 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के समय जो वादे किए थे वो सभी वादे हम चरणबद्ध तरीके से पूरे कर रहे हैं। हमारे वादों और इरादों में कोई फर्क नहीं है। हम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के विकास के लिए और इसकी कायापलट के लिए दृढ़संकल्प है।



अविकसित क्षेत्र का तेजी से होगा विकास
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस इलाके में बड़ी संख्या में कॉलोनियां है और इनका विकास हम सब को मिलकर करना है। यहां पर बड़े-बड़े मकान बन गए हैं, लेकिन ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं है। ड्रैनेज का काम पानी की पाइप लाइन के मुकाबले मुश्किल होता है, इसलिए हमने कार्यकर्ताओं को कहा कि इस क्षेत्र की समस्याओं समझे और उनकी फाइल बनाए, जिससे जल्द से जल्द तेजी से इस पिछड़े क्षेत्र का विकास हो सके। माननीय मंत्रीजी कहते हैं मेरा हर कार्यकर्ता कैलाश विजयवर्गीय है इसी तरह मैं भी कहता हूं कि मेरा हर कार्यकर्ता आकाश विजयवर्गीय है।
विधानसभा क्षेत्र 3 में मेरे कार्यकाल में कोरोना के चलते 2.5 साल तेजी से विकास नहीं हुआ इसके बावजूद ढाई सालों में 2,500 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए। यदि आपको किसी को भी इस क्षेत्र में कोई समस्या दिखती है तो आप हमारे कार्यालय में जाकर बता सकते हैं। मेरा अधिकारियों से भी निवेदन है कि क्षेत्र के नागरिकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनका हरसंभव निराकरण करे। आम नागरिक की समस्या का हल उसी तरह से करे, जिस तरह से आप मंत्री कैलाश जी विजयवर्गीय के कहने पर करते हैं। भाजपा का कहना है, सबका साथ-सबका विकास। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से कहा कि आप एक कदम चलोगे कैलाश जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता चार कदम चलेगा। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और जिन लोगों को इनका लाभ नहीं मिल रहा है उनको जल्द दिलवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके लिए उन्होंने जनशिकायत निवारण शिविर लगाने की बात कही, जो 28 दिसंबर के क्षेत्र में लगाया जाएगा।
इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्रीय पार्षद शिवम यादव ने कहा कि गरीब वर्ग का कोई युवक-युवती यदि 1 लाख रुपये तक की कोई टू व्हिलर लेना चाहे तो उसके ऊपर 40 प्रतिशत की सब्सिडी आकाश जी की ओर से दी जाएगी। क्षेत्र में 3 हजार फीट की नलकूप की लाइन डल चुकी है और 3 हजार फीट की और डाली जा रही है।
करोड़ से ज्यादा के कार्यों का हुआ भूमिपूजन
सबसे पहले कुशवाह श्री नगर गली नंबर 1 और 2 में 17,72,408 रुपये की लागत से ड्रेनेज लाइन डालने के कार्य का भूमिपूजन किया गया। प्रिंस नगर गली नंबर एक और उससे लगी हुई गलियों में 20,24,340 रुपये की लागत से ड्रेनेज लाइन डालने के कार्य का भूमिपूजन किया। न्यू प्रिंस नगर स्थित शंकर टेंट हाउस वाली गली में बेक लाइन में 21,45,000 रुपये की लागत से ड्रेनेज लाइन डालने के कार्य का भूमिपूजन किया। कुशवाह नगर में सेक्टर-बी गली नंबर 178 की बेक लाइन में 29,84,453 रुपये की लागत से जर्जर नाली की जगह नई लाइन डालने के कार्य भूमिपूजन किया। न्यू राम नगर गली नंबर 1 व 2 और उसी से लगी हुई आड़ी गलियों 3 व 4 में 29,32,000 रुपये की लागत से ड्रेनेज लाइन डालने के कार्य का भूमिपूजन किया। न्यू राम नगर में 95,00,000 रुपये की लागत से सीमेंट कंक्रीट रोड के कार्य का भूमिपूजन किया।
इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर श्री आकाशजी विजयवर्गीय का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष , वार्ड अध्यक्ष भाजपा पदाधिकारी – कार्यकर्ता गण एवं बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे।