मवेशियों से भरे दो ट्रक पकड़े सात आरोपी भेजे गये जेल
NTV TIME NEWS जबलपुर संभाग ब्यूरो चीफ विमल चौबे
सिवनी के बंडोल पुलिस ने शनिवार को बायपास एनएच 44 हाईवे रोड फिल्टर प्लांट तिराहा पर नाकाबंदी कर दो ट्रको को पकड कर कार्यवाही की। थाना प्रभारी बंडोल ने बताया कि शनिवार को सुबह 4 बजे लखनादौन छपारा तरफ से दो ट्रक आयसर क्र. टीजी 07 यू 3220 एवं ट्रक क्र. यूपी 44 बीटी 5640 में गौवंश को भरकर नागपुर कत्लखाना ले जाने की सूचना मिलने पर नाकाबंदी की गई।
जिसके बाद फिल्टर प्लांट तिराहा में दोनो ट्रको को रोककर तलाशी ली गई। दोनों ट्रको में 28 नग मवेशी क्रूरता पूर्वक भरे पाये गये।
इस मामले में पुलिस ने बानावत धनजी पिता बानाबत कृष्ण नायक रंगारेडी तेलंगाना, जुवैद पिता जफरुद्दीन कुरैशी आगरा उत्तरप्रदेश, सलीम पिता अमीन कुरैशी फतहपुर सिकरी जिला आगरा के विरूध्द धारा 463/25 धारा धारा 4, 6, 9 म. प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 6, 7 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि., 11(1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, धारा 130 (3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपी गुलशेर पिता मोहर्रम अली सुलतानपुर उत्तरप्रदेश, अदनान पिता इरफान आगरा, धीरज चमार पिता दिलीप गोरखपुर एवं विधिविरुध्द बालक के विरूध्द भी मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियो को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


