Tuesday, December 23, 2025

TOP NEWS

एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा...

अगले सप्ताह से सभी विभाग प्रमुख रहेगें मौजूदडिंडौरी : 23 दिसंबर, 2025शहपुरा एसडीएम...

यूनियन कार्बाइड मामले में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) यूनियन कार्बाइड की राख पर हाईकोर्ट ने जताई थी...

धार : सीएम मोहन...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

नगर गौरव दिवस की...

नगर गौरव दिवस की चकाचौंध में लुटा नगर पालिका का खजाना, आज दंश...
Homeमध्य प्रदेशमहापौर ने किया रेसकोर्स रोड का औचक निरीक्षण

महापौर ने किया रेसकोर्स रोड का औचक निरीक्षण

महापौर ने किया रेसकोर्स रोड का औचक निरीक्षण

डेली वॉकरों से की चर्चा, सड़क को वॉकिंग स्ट्रीट बनाने की योजना

इंदौर। शहर की सड़कों और स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार तड़के सुबह रेसकोर्स रोड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही स्टॉम वॉटर लाइन की स्थिति पर भी स्थानीय ज़ोनल अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

महापौर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुबे का बगीचा क्षेत्र और सब्जी मंडी परिसर का भी अवलोकन किया। यहाँ शेड लगाने और नए कम्युनिटी हॉल के निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया। महापौर ने कहा, “नागरिक जिस जोश और उत्साह के साथ स्वच्छता व्यवस्था का साथ दे रहे हैं, वही जोश बनाए रखें।महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की सफाई के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

औचक दौरे के दौरान डेली वॉकरों में उत्साह देखने को मिला। वॉकरों ने महापौर से सीधे संवाद कर सफाई व्यवस्था, पार्किंग की समस्या और पैदल चलने के सुरक्षित मार्ग जैसे विषयों पर सुझाव दिए। महापौर ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि नगर निगम नागरिकों के सुझावों को प्राथमिकता से लागू करेगा।

महापौर ने इस अवसर पर घोषणा की कि रेसकोर्स और पलासिया को जोड़ने वाली सड़क को वॉकिंग स्ट्रीट के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से सुबह और शाम के समय बड़ी संख्या में टहलने आने वाले नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर वातावरण उपलब्ध होगा। “वॉकिंग स्ट्रीट न केवल स्वास्थ्यप्रेमियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, बल्कि यह क्षेत्र शहर की सौंदर्यता और पहचान को भी नई ऊँचाई देगा,” महापौर ने कहा।

निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल और नंदकिशोर पहाड़िया सहित निगम अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क किनारे नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और स्टॉम वॉटर लाइन की सुचारू निकासी के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए।

साथ ही महापौर द्वारा मालवा मिल निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण कर जानकारी ली वर्तमान में संबंधित पुल की दूसरी स्लैब भरने का काम शुरू कर दिया गया है आगामी दिनों इस ब्रिज को पूर्ण कर क्षेत्रिय नागरिकों को समर्पित करने की बात कही इस अवसर पर एमआईसी राजेन्द्र राठौर सभापति मुन्नालाल यादव सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments