मुंबई पुलिस ने 30 दिन में 201 बांग्लादेशियों के खिलाफ की कार्रवाई, 20 डिपोर्ट, किन-किन धाराओं मामले हुए दर्ज?
मुंबई आशीष सिंह
महाराष्ट्र एटीएस अरे लोकल पुलिस महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मुहिम के तहत मुंबई पुलिस ने एक महीने में 201 बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
साथ ही बांग्लादेशियों के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशन में मामले भी दर्ज करवाए गए हैं.
मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड आर्डर सत्यनारायण चौधरी ने एबीपी न्यूज से कहा कि इस साल हमने 201 बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके खिलाफ कुल 131 FIR दर्ज की है.
पुलिस को एजेंट की भी तलाश
आंकड़ों की मानें तो पिछले साल यानी कि साल 2024 में कुल 217 बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन इस साल सिर्फ एक महीने में 200 से ज्यादा बांग्लादेशियों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कई बांग्लादेशी कई साल से मुंबई में पहचान छुपाकर रह रहे थे. कुछ बांग्लादेशी मुंबई रोजगार की तलाश में आए थे. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. इन तमाम बांग्लादेशी नागरिकों के पास भारतीय दस्तावेज भी पुलिस को मिले हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि हम बांग्लादेशी के ऊपर कार्रवाई करने के साथ-साथ उन एजेंट की भी तलाश कर रहे हैं, जिनकी मदद से यह बांग्लादेशी भारतीय दस्तावेज बनवाते हैं. उन्ही एजेंट की मदद से भारत देश में रोजगार हासिल करते हैं. इतना ही नहीं, रहने के लिए घर भी किराए पर लेते हैं.
7 को बिना मामला दर्ज किए किया डिपोर्ट
ज्वाइंट कमिश्नर चौधरी ने आगे बताया कि इस साल अब तक 20 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया गया है, जिनमें से 7 ऐसे बांग्लादेशी हैं, जिन्हें जब पकड़ा गया, उनके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज मिले थे. उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज नहीं और सीधे बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया.