Saturday, August 2, 2025

TOP NEWS

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...

मालेगांव केस में बरी...

बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम...

इंदौर ऑनलाइन गेम की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र...

नीमच में तस्करी का...

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए,...
Homeमध्य प्रदेशमोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस!...

मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

इंदौर : मध्य प्रदेश में आज कैबिनेट की अहम बैठक सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में इंदौर में होने जा रही है, लेकिन जैसे ही मोहन कैबिनेट की पहली तस्वीर सामने आई तो बवाल हो गया।इस बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन भी शामिल हुए हैं और उनके भगवा दुपट्टे ओढ़ने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। दरअसल, मोहन कैबिनेट में शामिल सभी मंत्रीगण भगवा दुपट्टा ओढ़े हुए हैं। इस बैठक में स्वंय सीएम मोहन यादव भी भी धोती कुर्ता पहनकर शामिल हुए थे। वहीं मुख्य सचिव अनुराग जैन के गले में भी भगवा दुपट्टा देखा गया, जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- माननीय मुख्यमंत्री जी, मंत्रिमंडल के सम्मानित सदस्यगण कैबिनेट की बैठक में “भगवा” दुपट्टा गले में डालें, कोई आपत्ति नहीं क्योंकि यह मौजूदा दौर में “भाजपाई रौब” का लायसेंस और कुछेक नेताओं की पहचान में शुमार हो गया है। लेकिन “अफ़सोस है कि अब “मप्र के क़ाबिल मुख्यसचिव” महोदय को भी इसी का सहारा लेना पड़ रहा है”

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा- “मुख्यसचिव जी, आपकी क़ाबिलियत, स्वच्छ छवि और PMO तक पहुंच के कारण आपको सेवानिवृत्ति के पूर्व ही सेवावृद्धि तो बिना इसके भी मिल जायेगी”……फिर यह क्यूं?

बता दें कि इंदौर के राजवाड़ा में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। यह बैठक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती की स्मृति में की गई। पहली बार मंगलवार को राजवाड़ा में कैबिनेट की बैठक हुई। इसके लिए दरबार हॉल को खास तरीके से सजाया गया। इतना ही नहीं सीएम डॉ. मोहन यादव और सभी मंत्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां नहीं बल्कि पटिए और गद्दे लगाए गए।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments