राजस्थान के टोंक जिले के देवली शहर में चल रहे तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया है,,,
N टीवी रिपोर्टर,, गोविंद सिंह सेठी के अनुसार
देवली इंडोर स्टेडियम में यह टूर्नामेंट पहली बार हुआ है,,
देवली बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह के मंच पर डायरेक्टर सत्येन्द्र व्यास सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे थे,,
ऐसे मे सभी आतिथियों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए तन मन और धन से सहयोग भी किया है,,,,
टूर्नामेंट के आयोजक डाक्टर गौरव व्यास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दस अलग-अलग आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया था,,,
यहां हुए टूर्नामेंट मे देवली शहर के साथ, जहाजपुर, टोंक, मालपुरा,टोड़ा, बूंदी, जयपुर , केकड़ी, कोटा सहित अन्य शहरो से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया था,,,
ऐसे मे टूर्नामेंट समापन समारोह के दौरान विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया है,,,
बैडमिंटन प्रतियोगिता मैच रेफरी संजय सिंह, नवीन शर्मा एवं जयप्रकाश यादव के निर्देशन में करवाई गई थी,,,,
इस टूर्नामेंट में देवली बैडमिंटन क्लब के सभी सदस्यों महत्वपूर्ण सहयोग रहा है,,,
तो वही
क्लब के मुकेश मीणा राजेन्द्र मीणा, महेंद्र सैनी, भूपेंद्र मीणा, रणवीर सिंह, आशाराम मीणा, अक्षय जिंदल,ज्ञान सिंह,रामपाल मीणा, शंकर मीणा,राजेश गर्ग, मुकेश मीणा,,समेत सभी ने मिलकर कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है,,,
इस टूर्नामेंट में देखने वाली बात तो यह रही की
एक दिन में सबसे अधिक मैच खेलने का अवार्ड डॉ गौरव व्यास को प्राप्त हुआ है,,
इस मौके पर बैडमिंटन खिलाड़ी डॉक्टर गौरव व्यास ने कहा कि यह टूर्नामेंट
देवली शहर मे मील का पत्थर साबित होगा,,,
टूर्नामेंट समापन समारोह के इस अवसर पर
देवली बैडमिंटन क्लब के द्वारा घोषणा की गई की वह 2026 के मई मे फिर से बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाएंगे,,,,
फोटो
