Explore the website

Looking for something?

Friday, August 1, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

मुजफ्फरनगर : पैरों में...

ड्रोन की अपवाहों के बीच दो युवकों ने ग्रामीणों को डराने के लिए...

धार : महिला पुलिसकर्मी...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के धार जिले में एक चौंकाने वाली...

डबरा : नंगे पाव...

पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित कोटरा...

छिंदवाड़ा : नदी में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना कोलाढाना बोदरी नदी में नहाने...
Homeमध्य प्रदेशराधे राधे बस हुई दुर्घटना का शिकार,कोई हताहत नही

राधे राधे बस हुई दुर्घटना का शिकार,कोई हताहत नही

राधे राधे बस हुई दुर्घटना का शिकार,कोई हताहत नही

मानपुर उमरिया श्री कांत निगम

मानपुर विधानभा मुख्यालय के मेन मार्केट पहुंचने से पहले ही गौतमान मुहल्ला हनुमान मंदिर के पास सवारी बस दुर्घटना का शिकार हो गई उक्त घटना में गनीमत रही की किसी के हताहत होने की खबर नही आई वहीं बस बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई मिली जानकारी अनुसार प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की दोपहर राधे राधे कंपनी की बस जो ब्योहारी से उमरिया जाने के लिए मानपुर बस स्टेंड पहुंच ही रही थी की अचानक बस का साफ्ट टूट गया जिस कारण राह चलते अचानक से छलांग लगा कर नाली में घुस गई वहीं अचानक घटना घटने से बस में सवार सवारियों में जोर जोर से चीख पुकार मच गया मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ कर बस में सवार सवारियों की मदत किए और उन्हे बाहर निकला वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बस सीधे रास्ते आ रही थी जो अचानक बस का पिछला हिस्सा उचक कर नाली में समा गया हालांकि उक्त दुर्घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं लगी सभी सवारियों को सकुशल सुरक्षित बस से निकाल लिया गया वहीं अचानक बस का साप्ट टूटने के कारण बस के पिछले हिस्से की कमानी बुरी तरह छतिग्रस्तके हो गई वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों का यह भी मानना है की उक्त घटना मानपुर के मेन मार्केट के पहले ही घट गई जिस कारण अन्य लोग भी चपेट में आने से बच गए गनीमत रही की शुक्रवार का दिन होने के वजह से मेन मार्केट में भारी भीड़ बनी रहती है अगर यही घटना कुछ दूर आगे बीच मार्केट में घटती तो पता नही कितने लोग इस दुर्घटना की चपेट में आते बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही मानपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंचे और मौका मुआयना कर मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पुलिस को तैनात कर दिए और आवागमन अवरुद्ध न हो तत्काल समुचित व्यवस्था बनाते हुए बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कराया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version