Explore the website

Looking for something?

Tuesday, August 5, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

इंदौर चोरल में युवक...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के समीप सिमरोल थाना...

इंदौर में कांग्रेस का...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जिले में दोपहिया वाहन चालकों...

‘दुर्गा बन, तू काली...

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में हिंदू बेटी की निर्मम हत्या पर बागेश्वर महाराज का...

‘मंत्री क्या मुख्यमंत्री से...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा था कि, मैं...
Homeछत्तीसगढरायपुर : नकली वर्दी और नकली बंदूक, लेकिन रौब असली पुलिस जैसा......

रायपुर : नकली वर्दी और नकली बंदूक, लेकिन रौब असली पुलिस जैसा… पकड़ में आया बहरूपिया

  • रायपुर में एक बहरूपिये को डायल 112 की टीम ने पकड़ा है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से रुपये मांग रहा था। आरोपी ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और कमर में पिस्टल केस भी टंगा था। वह बिल्कुल असली पुलिसकर्मी लग रहा था।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से रुपये मांग रहे एक बहरूपिए को डायल 112 की टीम ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी, कंधे पर दो स्टार लगाए थे और कमर में पिस्टल केस भी टंगा था।

देखने में वह बिल्कुल असली पुलिसकर्मी लग रहा था। लेकिन जब डायल 112 के स्टाफ को उसकी हरकतों पर शक हुआ और पूछताछ शुरू की, तो मामला खुलकर सामने आ गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोई अपराधी नहीं, बल्कि एक बहरूपिया है। जीवनयापन के लिए पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से रुपये मांगता है।

देवेंद्र नगर पुलिस कर रही जांच

फिलहाल, देवेंद्र नगर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की वर्दी का इस्तेमाल किया है और कहीं किसी अपराध में तो शामिल नहीं रहा। उससे इस बात की भी जानकारी ली जा रही है कि वो यह वर्दी और स्टार कहां से लाया था।

इधर… लोन दिलाने के नाम पर ठगी, चार आरोपियों पर मामला दर्ज

रायपुर में लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। छोटापारा स्थित आरबी ग्रुप स्पर्श एडवायजरी के संचालक और कर्मचारियों पर एक करोड़ तीन लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। पुलिस ने अभय गुप्ता, रागिफ हुसैन, मनोज प्रधान और सुरेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता त्रिभुवन सिंह (निवासी अनुपम गार्डन, जीई रोड) ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसने आरबी ग्रुप स्पर्श एडवायजरी से लोन लेने के लिए संपर्क किया था। कंपनी के संचालक अभय गुप्ता, रागिफ हुसैन, मनोज प्रधान और सुरेंद्र सिंह ने लोन दिलाने का भरोसा दिया और कागजी कार्रवाई पूरी करवाई।

लोन स्वीकृत होने के बाद इन आरोपियों ने पांच बैंकों से लोन लेकर केवल आधी राशि त्रिभुवन को दी, जबकि बाकी 1,03,08,196 रुपये खुद के खातों में ट्रांसफर कर लिए। जांच में पता चला कि इसी तरह आरोपियों ने चंद्रकांत कन्नौजे, ओम प्रकाश रात्रे और कैलाश कन्नौजे के नाम पर भी लोन लिया और आधी रकम देकर बाकी रकम खुद हड़प कर ली।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version