
📰 प्रांतीय क्रिया शोध कार्ययोजना बैठक संपन्न
लखीमपुर खीरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में दिनांक 13 सितम्बर 2025 को प्रांतीय क्रिया शोध कार्ययोजना बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय एवं प्रांतीय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शेषधर द्विवेदी जी (क्षेत्रीय संयोजक), श्री रामसागर तिवारी जी (प्रांतीय संयोजक), श्री संजय द्विवेदी जी (प्रांत सह संयोजक) एवं डॉ. विशाल द्विवेदी जी (प्रांत सह प्रमुख) का सानिध्य प्राप्त हुआ।
बैठक का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।
बैठक के दौरान क्रिया शोध के विभिन्न चरणों पर विस्तृत चर्चा एवं व्याख्या की गई। वक्ताओं ने क्रिया शोध को शिक्षण प्रक्रिया में नवाचार का प्रमुख माध्यम बताते हुए शिक्षकों को इसे अपनाने हेतु प्रेरित किया। श्री शेषधर द्विवेदी जी ने कहा कि क्रिया शोध के माध्यम से शिक्षक अपनी कक्षाओं में आने वाली समस्याओं का समाधान स्वयं खोज सकते हैं और विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को और अधिक प्रभावी बना सकते हैं।
प्रांतीय संयोजक श्री रामसागर तिवारी जी ने कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए तथा समयबद्धता और नियमित समीक्षा पर बल दिया। डॉ. विशाल द्विवेदी जी ने क्रिया शोध के शैक्षणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को नए प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह चौहान ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की बैठकों से शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार होता है और शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार होता है।


