Tuesday, December 23, 2025

TOP NEWS

एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा...

अगले सप्ताह से सभी विभाग प्रमुख रहेगें मौजूदडिंडौरी : 23 दिसंबर, 2025शहपुरा एसडीएम...

यूनियन कार्बाइड मामले में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) यूनियन कार्बाइड की राख पर हाईकोर्ट ने जताई थी...

धार : सीएम मोहन...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

नगर गौरव दिवस की...

नगर गौरव दिवस की चकाचौंध में लुटा नगर पालिका का खजाना, आज दंश...
HomeUncategorizedसमाज सुधार समिति ने दिया संदेश – स्वच्छता और महिला शक्ति से...

समाज सुधार समिति ने दिया संदेश – स्वच्छता और महिला शक्ति से ही बनेगा सशक्त भारत

महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
नौरंगाबाद, 23 सितम्बर।

नौरंगाबाद स्थित अजमानी मैरिज हॉल में समाज सुधार एवं निवारण समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित रहा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य उद्देश्य महिलाओं की भूमिका को मजबूत करना और समाज में स्वच्छता को प्राथमिकता दिलाना रहा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ और सशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है।
समिति की प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बिना महिलाओं के सहयोग के स्वच्छ समाज और सशक्त भारत की परिकल्पना अधूरी है। उन्होंने सभी से अपील की कि महिलाएँ स्वच्छता अभियान की धुरी बनकर अपने घर-परिवार और समाज को प्रेरित करें। समिति की कोषाध्यक्ष पूनम वर्मा ने महिलाओं से आत्मनिर्भर बनने और स्वच्छता को जीवन शैली का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा जिला अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी मंशाराम चौहान, अनन्या वर्मा, रेखा पाण्डेय, गुड़िया, अफसाना, अनामिका वर्मा, श्रीमाला, जिला सचिव अंशुमान वर्मा, सोनम लता,सोनिका, सबनम सहित समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन केवल कार्यक्रम तक सीमित न रहकर समाज में व्यावहारिक रूप से लागू होना चाहिए।

समाज सुधार एवं निवारण समिति ने महिलाओं से अपील की कि वे अपने घर, मोहल्ले और गांव में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करें। सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे स्वच्छता बनाए रखने, समाज सुधार और महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर यह संदेश स्पष्ट हुआ कि महिला शक्ति, स्वच्छता और सामाजिक एकजुटता ही मजबूत भारत की नींव है। नौरंगाबाद में आयोजित यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण बनी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments