सहकार भारतीय की नालछा ब्लॉक की अध्यक्ष और महामंत्री नियुक्ति
राहुल सेन मांडव
मांडू न्यूज /सहकार भारती धार जिला अध्यक्ष के नालछा ब्लॉक की अध्यक्ष और महामंत्री की नियुक्ति की गई जिसमें नालछा ब्लॉक अध्यक्ष अमीरचंद पटेल वही महामंत्री अर्जुन सालुंके को नियुक्त क्या गया वही नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष अमीरचंद पटेल द्वारा कहा गया कि सहकार भारती के द्वारा जो मुझे दायित्व मिला है में उसे पूर्ण निष्ठा कार्य करूंगा और जल्दी ही नालछा ब्लॉक में सहकार भारती की अतिशीघ्र घोषणा की जाएगी सहकार भारतीय की जिले की टीम ने श्री पटेल की ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्ति के बाद बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की