Explore the website

Looking for something?

Thursday, August 7, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

इंदौर DNA रिपोर्ट में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के बीच उनका...

खंडवा अवैध संबंध के...

खंडवा/मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मलगांव में दो युवकों ने एक युवक...

गुना सरकारी अस्पताल में...

गुना/गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई...

गजराज लोधी परिवार की...

अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र स्थित मूडरा गांव में गजराज लोधी और उनके...
Homeमध्य प्रदेशसागर : दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़,विशेष समुदाय का युवक भगा ले...

सागर : दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़,विशेष समुदाय का युवक भगा ले गया लड़की

  • मध्य प्रदेश के सागर जिले के सनौधा गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यहां एक लड़का दूसरे समाज की लड़की को भगाकर ले गया। जानकारी के मुताबिक आज लड़की की बारात आने वाली थी। पुलिस द्वारा केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने पर लोग आक्रोशित हो गए और लड़के की दुकान में आग लगा दी।

सागर/मध्य प्रदेश के सागर शहर से लगे सनौधा गांव में एक लड़की को लड़का भगा कर ले गया है, जिसकी सूचना मिलने के बाद वहां तनाव की स्थिति बन गई है। शनिवार की सुबह से लड़की के स्वजन और समाज के लोग गांव में इकट्ठा हो गए और इसका विरोध करने लगे।

मौके पर थाने से एक सहायक उप निरीक्षक और प्रधान आरक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाइश दी, लेकिन आक्रोशित लोग लड़की को खोज निकालने और आरोपित और उसके स्वजन पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

आस-पास के थानों से बुलाई पुलिस

लड़की को भगा ले जाने वाले लड़के की गांव में स्थित दुकान को आग लगा दी गई है। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायर भी करना पड़ा है। सूचना के बाद मौके पर सागर पुलिस अधीक्षक सहित आस-पास के थाना बल को बुलाया गया है।

मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची है, जिसने लड़के की जल रही दुकान को बुझाने का प्रयास किया है। गांव में तनाव की स्थिति है। फिलहाल गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आक्रोशित भूल को खरीदने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है।

विधायक भी पहुंचे मौके पर

मौके पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाइए देकर शांत कराया है। विधायक ने कहा कि आरोपित अपराधी किस्म का युवक है, जो जो विभिन्न अपराधी गतिविधियों में संलिप्त है।

विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि आरोपित ने पुरातत्व विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसे तत्काल हटाया जाना चाहिए। साथ ही आरोपित के मकान सहित उसके समाज के अन्य मकानों की भी तलाशी ली जानी चाहिए, जहां अवैध हथियारों का जखीरा भी मिल सकता है।

आज आने वाली थी बारात

बताया जा रहा है कि जिस लड़की को युवक भगाकर ले गया है, उसकी शनिवार को बरात आने वाली थी, लेकिन शादी के पहले ही लड़की को आरोपित बहला फुसला कर भगा ले जाया गया है। लड़की के स्वजन ने थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ मामला कायम करने की मांग भी की थी, लेकिन पुलिस ने केवल गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। इस वजह से भी लड़की के घर और समाज के लोग आक्रोशित थे।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version