Thursday, October 30, 2025

TOP NEWS

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...

MP में अफसरों के...

एनटीवी टाइम न्यूज/मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल पर अब रोक लग गई है।...

स्कूली और यात्री बसों...

नरसिंहपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई — स्कूली और यात्री बसों की जांच...
HomeUncategorizedसेवा पखवाड़ा अभियान के तहत 05 कि.मी. मैराथन रेस एवं सफाई कार्यक्रम...

सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत 05 कि.मी. मैराथन रेस एवं सफाई कार्यक्रम आयोजित

पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमति वाहनी सिंह के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा अभियान दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 19 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जोगीटिकरिया तक 05 कि.मी. मैराथन रेस एवं पैदल चाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमति वाहनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. अमित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री सतीश द्विवेदी एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रेस में लगभग 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें जिला पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी, गोपनीय सैनिक, ग्राम/नगर रक्षा समिति सदस्य एवं स्कूली छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहे। यह दौड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू होकर अवंती बाई तिराहा, सुबखार नाका, चन्द्रविजय कॉलेज, मारुती एजेंसी तथा मिडवेट्रिट मार्ग से होते हुए जोगीटिकरिया पुल पर समाप्त हुई।

रेस उपरांत सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारियों ने मिलकर जोगीटिकरिया घाट पर साफ-सफाई अभियान चलाया एवं स्वच्छता का संदेश दिया।

परिणाम
पुरुष वर्ग :
प्रथम – दौलत सिंह कुशराम
द्वितीय – विकेश कुमार नेताम
तृतीय – लक्ष्मण सिंह मरावी
चतुर्थ – जुगराज धुर्वे
पंचम – ऋतिक कुशराम

महिला वर्ग :
प्रथम – सेववती उईके
द्वितीय – कमलेश्वरी धुर्वे
तृतीय – अभिलाषा नंदा
चतुर्थ – अंबिका मार्को
पंचम – सुनीला धुर्वे

विजेताओं को कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा सील्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

*गरिमामयी उपस्थिति:-*
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, अवधराज बिलैया, प्रदेश अनुसूचित जनजाति संगठन महामंत्री श्री पंकज सिंह तेकाम, श्री सुधीर दत्त, श्री लक्ष्मण सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष श्री आशीष वैश्य, पूर्व महामंत्री श्री जय सिंह मरावी, कोषाध्यक्ष श्री स्कन्द चौकसे, श्री महेश धूमकेती, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मो. अहमद खान, नेहरू युवा केन्द्र से आर.पी. कुशवाहा, थाना प्रभारी यातायात श्री सुभाष उईके, कोतवाली थाना प्रभारी श्री दुर्गा प्रसाद नगपुरे सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विभिन्न थानों के अधिकारी-कर्मचारी, एसएएफ, गोपनीय सैनिक, विशेष सहयोगी दस्ता, ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्य, छात्रावास अधीक्षक एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments