( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
सोनम रघुवंशी समेत 4 पर राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप, मेघालय डीजीपी ने किया बड़ा खुलासा, सभी आरोपी मध्य प्रदेश के.
शिलांग हनीमून कपल मामले में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है. लापता सोनम रघुवंशी पर ही पति राजा की हत्या का आरोप लगा है. सोनम की उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में लोकेशन मिलने के बाद ये बड़ा खुलासा हुआ है. सोनम के भाई का दावा है कि उसकी बहन ने एक ढाबे से उसे कॉल किया था. इसी बीच मेघालय सीएम ने ट्वीट कर बताया कि सोनम समेत 4 लोग राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपी हैं और उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
सोनम की हनीमून पर मर्डर प्लानिंग
मेघालय डीजीपी आई नोगरांग के मुताबिक सोनम ने ही पति राजा रघुवंशी का मर्डर कराने के लिए उसकी सुपारी दी थी. आरोप है कि इस मर्डर को सोनम ने ही प्लान किया था और उसके साथ 3 पुरुष भी शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 23 मई को शिलांग से गायब होने के बाद इंदौर के हनीमून कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की खोज युद्धस्तर पर चल रही थी. 2 जून को राजा का शव मिलने के बाद मामला और पेंचीदा हो गया था.

वीडियो से हुआ था सोनम पर शक
पुलिस ने जांच में कई तथ्यों पर काम किया. इसी बीच सोनम और राजा का एक और वीडियो भी सामने आया था. एक्टिवा से घूमने निकले सोनम और राजा काफी देर तक एक होटल के सामने नजर आ रहे थे. इस दौरान भी सोनम की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही थीं. वहीं लोकल लोगों और गाइड ने दावा किया था कि इंदौर से आए हनीमून कपल के साथ 3 और लोग भी थे.
पति की लाश मिलने के 7 दिन बाद सोनम रघुवंशी मिल गई है. सोनम के शिलांग में लापता होने के बाद लगभग 1200 किलोमीटर दूर गाजीपुर में उसका मिलना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है. पहले सवाल ये उठ रहा है कि सोनम आखिर उत्तरप्रदेश तक पहुंची कैसे?
सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय सीएम ने किया पोस्ट
सोनम और राजा रघुवंशी मामले को लेकर मेघालय सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, ” राजा हत्याकांड में 7 दिनों के अंदर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला ने सरेंडर कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है.”
सोनम गाजीपुर में कहां मिली?
दरअसल, उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में सोनम नंदगंज थाना अंतर्गत एक ढाबे पर मिली है. ढाबा संचालक ने बताया कि सोनम ने उसके फोन से अपने घर वालों को फोन किया था. इसके बाद यूपी की नंदगंज पुलिस ने सोनम को अपनी कस्टडी में ले लिया और अस्पताल लेकर पहुंची.

सोनम ने किलर को दी थी सुपारी?
इसी बीच मेघालय डीजीपी आई नोगरांग ने आशंका जताई है कि सोनम रघुवंशी ने पति की हत्या कराने के लिए किलर हायर किया था. सोहरा होटल के सीसीटीवी में सोनम लगातार किसी व्यक्ति से फोन पर संपर्क करते भी नजर आई थी. माना जा रहा है कि वह लगातार अपनी और राजा की लोकोशन किलर्स को दे रही थी. मेघालय पुलिस जल्द ही इस मामले में प्रेस ब्रीफिंग कर सकती है.
क्या है सोनम और प्रेमी राज का एंगल?
इसी बीच मामले में सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा का नाम भी सामने आ रहा है. पुलिस के मुताबिक राज कुशवाहा सोनम के साथ इस हत्याकांड का मास्टर माइंड है. फिलहाल शिलांग हनीमून कपल के इस मामले में लगातार कई अपडेट सामने आ रहे हैं. वहीं सोनम के माता-पिता ने उसे बेगुनाह बताया है.