Wednesday, July 16, 2025

TOP NEWS

“रामराज में मयखानों से...

लखीमपुर-खीरी शुभांश्रू श्रीवास्तव "रामराज में मयखानों से घिरे भगवान हनुमान" "मंदिर देखे जा रहे ना...

रीवा की महना नदी...

रीवा में उफनती महना नदी ने रोका अस्पताल ले जा रहे ऑटो का...

उज्जैन : बाबा महाकाल...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सावन का पहला सोमवार, बाबा महाकाल...

भोपाल : राजा हत्याकांड...

MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद पति-पत्नी के रिश्तों पर दिख रहा...
Homeमध्य प्रदेशसोने की थाली और उसमें रिश्वत का पैसा! मध्य प्रदेश के इस...

सोने की थाली और उसमें रिश्वत का पैसा! मध्य प्रदेश के इस जिले का मामला

  • Madhya Pradesh AAP: आम आदनी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने परिवहन विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने गरीब वाहन चालकों से अवैध वसूली का आरोप लगाया है.

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता सोने की थाली में नकली सोने-चांदी के बिस्किट और नकद रुपये लेकर पहुंचे. यह प्रतीकात्मक भेंट परिवहन विभाग को दी गई. आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि विभाग इसी तरह अवैध वसूली कर ऐशोआराम की जिंदगी जी रहा है. प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी हुई. जनसुनवाई में आए लोग भी यह दृश्य देखने जुट गए. बाद में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में परिवहन विभाग को राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है. इसी कारण चेकपोस्टों पर गरीब वाहन चालकों से डंडे के दम पर अवैध वसूली की जाती है. आप 2013 से इस मुद्दे पर शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से विरोध कर रही है.

पार्टी की शिकायत पर हुआ था केस

पार्टी की शिकायत पर ही तत्कालीन कलेक्टर नंद कुमाराम और एसपी तरुण नायक के निर्देश पर नयागांव चेकपोस्ट पर छापा पड़ा था. वहां से अवैध वसूली में उपयोग हो रहे होलोग्राम युक्त स्टिकर जब्त किए गए थे. चेकपोस्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों पर केस भी दर्ज हुआ था.

मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल

अब जानकारी मिली है कि पुलिस ने इस केस में क्लोजर रिपोर्ट लगाकर मामला बंद कर दिया है. इससे साफ होता है कि अवैध वसूली के तार कितनी ऊंचाई तक जुड़े हैं. इसी तरह भोपाल में परिवहन विभाग के हवलदार सौरभ शर्मा के यहां से करोड़ों रुपये की संपत्ति और सोना जब्त हुआ है. एक छोटे कर्मचारी के पास इतनी संपत्ति मिलने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़े अधिकारी और नेता कितनी अवैध संपत्ति के मालिक होंगे.

सौरभ शर्मा जैसा बताया केस

आप ने इसे सौरभ शर्मा केस बताया और कहा कि वह तो सिर्फ एक कठपुतली है. आप ने 8 जनवरी को पूरे प्रदेश में इस केस की सीबीआई, ईडी और न्यायिक जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे थे. चेतावनी दी थी कि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलन होगा, लेकिन सरकार ने जांच नहीं कराई. उल्टा ग्वालियर में प्रदर्शन कर रहे 24 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर दिया.

आप प्रवक्ता इंजीनियर नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि ज्ञापन में सौरभ शर्मा केस की निष्पक्ष जांच, जावद केस को दोबारा खोलने और ग्वालियर में दर्ज केस वापस लेने की मांग की गई है.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments