स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन
ब्यूरो रिपोटर सतेंद्र जैन
ग्राम पंचायत फंदा कलां जनपद पंचायत फंदा में स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव श्री दिनेश जैन एवं संयुक्त आयुक्त स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती शिवानी वर्मा रही। मुख्य अतिथि श्री दिनेश जैन ने इस अभियान के मुख्य उद्देश्यों के बारे में ग्रामीण नागरिकों को विस्तार से समझाया। उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामीण परिवेश के तहत अपने अप्रिय अनुभव साझा किए। पर्यावरण स्वच्छता हेतु ठोस अपशिष्ट निपटान के लिए उचित भूमिका साथ उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उपस्थित बच्चों के साथ हाथ धुलाई कार्यक्रम किया गया एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामीणों के साथ श्रमदान एवं वृक्षारोपण किया गया, प्रधानमंत्री आवास देखा गया एवं हितग्राही से चर्चा की गई।


