लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर सामने आई है।
मोहल्ला हाथीपुर कोठार स्थित कुष्ठ रोगों वाले मैदान में नशे का अड्डा बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ पर आए दिन लड़के नशा करते हैं, झगड़े करते हैं और अवैध असलहों के बल पर लोगों को डराते-धमकाते हैं। इसके बावजूद मिश्राना पुलिस चौकी खामोश बनी हुई है।
हाथीपुर कोठार मस्जिद के पास मौजूद दो दुकानों के सामने लड़कों की भीड़ हमेशा लगी रहती है। सिगरेट लेकर वहीं घंटों खड़े रहते हैं। आज भी ऐसी ही घटना सामने आई—एक युवक फोन पर बात कर रहा था, तभी कुछ अज्ञात लड़के आए और गाली-गलौज करते हुए युवक को वहाँ से निकलने को कहा। इतना ही नहीं, आरोप है कि बदमाशों ने अवैध तमंचा निकालकर युवक पर तान दिया।
स्थानीय लोग दहशत में हैं और बार-बार शिकायतों के बावजूद पुलिस प्रशासन की लापरवाही से क्षेत्र में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
👉 NTVTime की अपील है कि पुलिस-प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और समय रहते कार्रवाई करे।