17 सितम्बर को आयोजित होगा वृहद रक्तदान शिविर सह हेल्थ कैंप
*कलेक्टर श्री सिंह ने सेवा पखवाड़ा के संबंध में बैठक कर *दिये आवश्यक निर्देश*
ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन
सभी तहसील जिला संभाग प्रदेशों में रिपोर्टर संवाददाताओं की आवश्यकता है अनुभवी इच्छुक संपर्क करें9630938284
कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में स्वस्थ नारी सशक्त नारी अभियान के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से 17 सितम्बर को आयोजित रक्तदान शिविर के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा सहित सभी शासकीय व अशासकीय संस्थाओं के लोग उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 17 सितम्बर को सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जिले में 13 स्थानों पर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शहरी क्षेत्र में सेंट एलॉयसिस कॉलेज सदर, आईटीआई कटंगी रोड के पास श्रीराम कॉलेज, मेडिकल कॉलेज के पास ज्ञानज्ञंगा कॉलेज, सिविल लाईन स्थित महाकौशल कॉलेज, सिविक सेंटर स्थित गुजराती मंडल और सेठ गोविंदास जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया हॉस्पिटल) तथा पाटन, सिहोरा, पनागर, शहपुरा, बरगी, कुंडम व मझौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रक्तदान शिविर के साथ स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किये जायेंगे। बैठक में सभी केन्द्रों में रक्तदान कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए टीम का गठन भी किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के लिए बैठक इत्यादि की समुचित व्यवस्था हो, इसके लिए सभी एसडीएम पहले से ही स्थल निरीक्षण कर लें और स्थानीय अमला भी इसमें सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे। रक्तदान शिविर के साथ-साथ स्वास्थ्य के शिविर भी आयोजित किये जायेंगे, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ एवं पोषण से जुड़़ी समस्याओं को पहचान कर उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, किशोरियों में पोषण एवं एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना, गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया एवं सिकल सेल रोग तथा संचारी रोग, क्षय रोग, कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। कलेक्टर श्री सिंह ने अलग से बैठक कर सभी अधिकारियों को भी सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये।


