सोशल मीडिया पर लिखा- जिंदगी से तंग आ चुका हूं, अब सिर्फ देह बची है, आत्मा तो खत्म हो चुकी है

लखीमपुर के शास्त्रीनगर निवासी शिवम टंडन ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शिवम का विवाह चार महीने पहले पीलीभीत की जनिष्ठा के साथ हुआ था।
मृतक की पत्नी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज की है। उसने दावा किया कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने 20 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। शिवम ने इस मांग का कड़ा विरोध किया, जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे मानसिक रूप से तंग करना शुरू कर दिया।
घटना से पहले शिवम ने सोशल मीडिया पर अपनी मनोदशा का जिक्र किया था। उसने लिखा- मैं जिंदगी से पूरी तरह तंग आ चुका हूं। अब मेरा सिर्फ शरीर बचा है, आत्मा तो कब की खत्म हो चुकी है।
शिवम ने अपनी पत्नी टीशा के बारे में भी लिखा। उसने कहा कि वह उसे इस दुख भरे जीवन में नहीं घसीटना चाहता, इसलिए वह उसके आने से पहले ही आत्महत्या कर लेगा। शिवम ने यह भी लिखा कि वह अपनी मां की गोद में सिर रखकर सुकून पाना चाहता है। उसकी पहली मां का निधन कई साल पहले हो चुका था।
शिवम ने अपनी चैट में बीमा राशि का भी उल्लेख किया। उसने लिखा कि उसकी मृत्यु के बाद बीमे का सारा पैसा उसकी पत्नी को मिलेगा। पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है।