खेती किसानी के मूलभूत सामग्री खाद और कीटनाशकों को लेकर इन दिनों क्षेत्र के किसान परेशान है और प्रशासन से गुहार लगा रहे है और प्रशासन को कह रहे है किसानों के साथ हो रही खाद और कीटनाशकों को लेकर हो रही लूट के खिलाफ प्रशासन लगाम लगाएं वरना क्षेत्र के किसान सड़कों में उतर कर अपनी बात रखने को बाध्य होंगे।
कालाबाजारी के मुद्दे को लेकर भारतीय किसान संघ शहपुरा ने गुरुवार को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्यवाही करने को कहा।
आपको बता दें शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 266 रुपए प्रति बैग युरिया एवं डीएपी का मूल्य 1350 रुपए है जो की लगातार बाजार में जो फर्टिलाइजर की दुकान शासन द्वारा जिनको लाइसेंस दिया गया है उनके द्वारा मनमाना रेट में यूरिया कहीं 950 रुपए पूरी तो कहीं ₹1000 बोरी वही डीएपी कहीं 1800 सौ रुपए तो कहीं ₹2000 प्रति बैग किसानों को दिया जा रहा है जिससे किसान बहुत ज्यादा परेशान है।
किसान अपनी परेशानियों को आखिर कहें तो किसे कहें कृषि विभाग के कर्मचारी इस विषय पर मौन है जिससे लाइसेंस धारी दुकानदारों का हौसला बुलंद है और मनमानी रूप से अपने मनचाहे रेट में किसानों को खाद दे रहे हैं और किसानों को लगातार लुटने का कार्य कर रहे हैं।
भारतीय किसान संघ तहसील शहपुरा ने एसडीएम शहपुरा को किसानों के भावनाओं स्वरूप ज्ञापन दिया गया है।
एसडीएम शहपुरा द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया कि हम जल्द से जल्द अधिकारियों से बात करके सभी दुकानों की जांच करवायेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे जिससे किसानों को सही मूल्य पर यूरिया,डीएपी खाद और कीटनाशक मिल सके।
वहीं भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य ने बताया कि हम प्रशासन से गुहार लगाएं है यदि किसानों के साथ अन्याय जारी रहा तो किसान अपने हित के लिए सड़कों में उतरेंगे
रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी

