Tuesday, December 23, 2025

TOP NEWS

एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा...

अगले सप्ताह से सभी विभाग प्रमुख रहेगें मौजूदडिंडौरी : 23 दिसंबर, 2025शहपुरा एसडीएम...

यूनियन कार्बाइड मामले में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) यूनियन कार्बाइड की राख पर हाईकोर्ट ने जताई थी...

धार : सीएम मोहन...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

नगर गौरव दिवस की...

नगर गौरव दिवस की चकाचौंध में लुटा नगर पालिका का खजाना, आज दंश...
Homeमध्य प्रदेशविधायक और कलेक्टर ने की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को...

विधायक और कलेक्टर ने की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के अभियान की शुरुआत.

विधायक और कलेक्टर ने की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के अभियान की शुरुआत.

ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आज जबलपुर जिले में बच्चों को कृमिनाशक एलबेंडाजोल की गोली खिलायी गई। बच्चों को कृमिनाशक दवा देने के अभियान का औपचारिक शुभारंभ राइट टाउन स्थित एमएलबी स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय एवं कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने शाला की छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा भी मौजूद थे। इस अवसर पर स्कूल परिसर में साफ-सफाई अभियान भी चलाया गया तथा शाला की छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अभिलाष पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।

विधायक डॉ पांडे ने अपने संबोधन में पूर्वजों द्वारा दिये गये मूल मंत्र “पहला सुख निरोगी काया” का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को शरीर को स्वस्थ रखने के लिये समुचित ध्यान देना आवश्यक है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। विधायक ने एमएलबी स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बताते हुये कहा कि इस स्कूल की छात्राओं ने अलग-अलग क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किये हैं। डॉ पांडेय ने स्वच्छता को अपनाने का संदेश भी शाला की छात्राओं को दिया। उन्होंने बताया कि एमएलबी स्कूल में जल्दी ही साइंस लेब भी बनवा रहे हैं, इसका फायदा यहां के छात्राओं को मिलेगा।

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में शाला की छात्राओं से स्वस्थ्य रहने के लिये खान-पान पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने सेवा पखवाड़ा के दौरान जिले में चलाये जा रहे “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” का जिक्र करते हुये कहा कि इस अभियान के तहत जिले में प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाये जा रहें। छात्राओं को ने केवल स्वयं बल्कि परिवार की सभी महिला सदस्यों के साथ इन शिविरों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिये ताकि यदि कोई बीमारी है तो उसकी अर्ली स्टेज पर पहचान की जा सके और जरूरी उपचार कर प्रबंधन किया जा सके। कलेक्टर ने छात्राओं को भोजन में चीनी, तेल और नमक का कम से कम उपयोग करने की सलाह भी अपने संबोधन में दी।

कार्यक्रम में बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक वर्ष से उन्नीस वर्ष तक कि आयु के सभी बच्चों को स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के सयुंक्त समन्वय से एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनवाड़ी केंद्रों एवं निजी विद्यालयों में भी बच्चों को कृमिनाशक गोली बच्चों को खिलाना सुनिश्चित किया गया है।

बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शत-प्रतिशत बच्चों को दवा खिलाने के लिए मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर भी 1 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों तथा 49 वर्ष तक की महिलाओं को कृमिनाशक टेबलेट एलबेंडाजोल खिलाई जाएगी। जो बच्चे व महिलाएं अभियान में छूट गए उनको मॉप-अप राउंड 26 सितंबर को दवा खिलायी जाएगी। इसके तहत शत-प्रतिशत बच्चों को कवरेज लक्षित किया गया है। जबलपुर जिले में लगभग 8 लाख 58 हजार बच्चे एवं 60 हजार महिलाओं को कृमिनाशक दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनीता उप्पल, डॉ जया श्रीवास्तव, डॉ सारिका दुबे, एमएलबी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता, शहरी नोडल अधिकारी डॉ अमजद खान एवं डीपीएम विजय पाण्डेय भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments