Saturday, November 1, 2025

TOP NEWS

जैसलमेर के रिसोर्ट में...

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट...

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन...

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, दो अधिकारियों पर निलंबन की...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...
Homeमध्य प्रदेशकटनी दमोह मार्ग मे बस ट्रिक की जोरदार भिड़ंत

कटनी दमोह मार्ग मे बस ट्रिक की जोरदार भिड़ंत

कटनी दमोह मार्ग मे बस ट्रिक की जोरदार भिड़ंत

ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन

दमोह: कटनी-दमोह मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ग्राम जमुनिया के पास यात्रियों से भरी बस और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब कटनी से दमोह की ओर जा रही बस (एमपी 04 ज़ेडज़ेड 8747) ग्राम जमुनिया के पास पहुंची. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक (एचआर 73 1587) से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार कई यात्री सीटों में फंस गए. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की.घायलों को तत्काल रीठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कटनी जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है. चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही रीठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में ग्रामीणों की मदद की. पुलिस ने सड़क पर बिखरे वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया. हादसे के चलते मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर मोड़ के कारण वाहनों की गति पर नियंत्रण न होने से यह दुर्घटना हुई. वहीं, पुलिस ने बस और ट्रक दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. रीठी पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि बस में सवार अधिकांश यात्री कटनी से दमोह की ओर जा रहे थे. हादसे में करीब 24 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने की हिदायत दी है.

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा की अनदेखी की ओर संकेत करता है. तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे वाहन आम लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. प्रशासन और परिवहन विभाग को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments