( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/ औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 45 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आज सुबह थाने पर ग्राम चौकीदार द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शहर के ग्राम खेड़ा अंतर्गत आने वाली तलाई में एक युवक का शव पानी के तैर रहा हैं। सूचना पर पुलिस तो टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच शव को पानी से बाहर निकाल कर जांच शुरु की तो आस पास पूछताछ में पता चला कि मृतक अकेला रहता था और मछली पकड़ने का काम करता था मटक के मामा द्वारा उसकी पहचान की गई जिसमें उसका नाम श्याम पिता सोमसिंह रावत उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम खेड़ा भील टपरा का रहने वाला था।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर भिजवा दिया जहां डॉक्टर द्वारा शव का पोस्टमाटर्म कर परिजनों को सौंप दिया गया, पोस्टमाटर्म में प्रथम दृष्टिया युवक की पानी में डूबने से मृत्यु होना पाया गया बाकी फाइनल जांच रिपोर्ट आने पर वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।।


