नरसिंहपुर में जुआ-सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई
एसपी के निर्देश पर जिले में ताबड़तोड़ दबिश, 12 आरोपी गिरफ्तार
Ntv time news जबलपुर संभाग ब्यूरो चीफ विमल चौबे
नरसिंहपुर। जिले में जुआ एवं सट्टा गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर नरसिंहपुर पुलिस ने एक बड़ी एवं सुनियोजित कार्रवाई अंजाम दी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने 4 जुआड़ियों और 8 सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
₹70 हजार नकद, सट्टा पट्टी, ताश के पत्ते, मोबाइल और वाहन जप्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों से लगभग ₹70,000 नकद, सट्टा पट्टियाँ, ताश के पत्ते सहित 4 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की है। सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विधिसंगत कार्रवाई की गई है।
जिलेभर में चला सघन अभियान
एसपी मीना के निर्देशन में जिलेभर की पुलिस टीमों द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसना और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना है। पुलिस ने बीते दिवस विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार जुआड़ी
कमलेश पटैल, निवासी सिमरी बड़ी
मनोज कृपलानी, निवासी गोटेगांव
संदीप नामदेव, निवासी गोटेगांव
पप्पू उर्फ नरेंद्र लोधी, निवासी सिमरी बड़ी
वैधानिक कार्रवाई: सभी आरोपियों पर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज।
गिरफ्तार सटोरिए
थाना गोटेगांव क्षेत्र से:
दुलीचंद चौधरी
अभिषेक चौधरी (दोनों निवासी ग्राम बगासपुर)
अन्य थानों से:
रविशंकर कोरी, निवासी ग्राम इमलिया
सरदार सिंह चौधरी, निवासी ग्राम पिपरिया राखई
पुष्पेंद्र दूवे, निवासी ग्राम कुम्भी
संजय कहार, निवासी जगदीश वार्ड, गाडरवारा
कार्तिक बाथरे, निवासी जगदीश वार्ड, गाडरवारा
दीपक कौरव, निवासी शिवाजी वार्ड, गाडरवारा
वैधानिक कार्रवाई: थाना गोटेगांव, करेली एवं गाडरवारा में धारा 4(क) जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
एसपी ने दिए कड़े निर्देश
एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना ने सभी थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे और आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो।


