( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की सिर पर वार कर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. आरोपी के किसी दूसरी महिला के साथ संबंध इसे लेकर दंपति में विवाद होता था.
एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/ मध्य प्रदेश के इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी. मृतका की पहचान संगीता चौहान के रूप में हुई है. घरेलू विवाद के दौरान पति रमेश ने किसी भारी वस्तु से संगीता के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के वक्त घर में मौजूद दोनों बेटों ने जब मां को खून से लथपथ देखा तो उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया.
मृतका के बेटे आकाश चौहान ने बताया कि उसकी मां घर में सिलाई का काम करती थी, जबकि पिता रमेश लोडिंग वाहन चलाते हैं. आकाश का आरोप है कि उसके पिता का किसी अन्य महिला से संबंध है, जिसे लेकर घर में माता-पिता में अक्सर विवाद होता रहता था. गुरुवार को भी इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, इस दौरान पिता रमेश ने मां पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके वे मौके से फरार हो गया.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, हत्या का केस दर्ज कर लिया है. लसूड़िया पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए अलग अलग टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर, पीएम रूम के बाहर मृतका संगीता के परिजन और पति के रिश्तेदार आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस होने लगी, पुलिस ने सभी को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रित किया.


