ग्राम बासपुर के पास में एक मोटरसाइकिल और स्कूटी की हुई भिड़ंत स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी हुई गंभीर घायल घोड़ाडोंगरी विधायक ने स्वयं के वाहन से घायल को पहुंचा स्वास्थ्य केंद्र
घोड़ाडोंगरी तहसील के बांसपुर गांव में गुरुवार शाम करीब 7 बजे बाइक और स्कूटी की भिड़त हो गई। हादसे में स्कूटी सवार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम घायल हो गई। इसी दौरान वहां से गुजर रही घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने घटनास्थल पर रुकी और घायल एएनएम को अपने वाहन में बैठकर घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डाक्टर अभिनव शुक्ला द्वारा घायल का उपचार किया गया। विधायक गंगा उइके ने डाक्टर अभिनव शुक्ला से घायल एएनएम के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके ने बताया कि वे चोपना से घोड़ाडोंगरी आ रही थी। रास्ते में बांसपुर के पास कुछ गाड़ियां खड़ी देखी और लोगों की भीड़ देख ड्राइवर से कहा कि रुकिए। इसके बाद गाड़ी से उतरकर उपस्थित लोगों से जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि बाइक और स्कूटी की भिड़त हो गई है जिसमें स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम घायल हो गई है। घटनास्थल पर एएनएम को घायल पड़ा देख अपने वाहन में बैठाया और तत्काल ही घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां घायल का उपचार चल रहा है।
डॉ अभिनव शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल एएनएम को विधायक मैडम अपने वाहन से घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आई थी। घायल एएनएम का उपचार किया गया है ।फिलहाल एएनएम की हालत ठीक है।