ब्यूरो चीफ निखिल सक्सेना की रिपोर्ट
जिला स्वच्छता एवं पेयजल समिति का किया आयोजन
भरतपुर। पंचायत समिति सभागार डीग में गुरूवार को सुबह 10.30 बजे जिला स्वच्छता एवं पेयजल समिति का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर उत्सव कौशल द्वारा की गई। सभा में अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पीपीटी के माध्यम से जल जीवन मिशन की प्रगति के विवरण के बारे में जानकारी दी गई। दिसम्बर में जल जीवन मिशन में पेयजल कनेक्शनों के लक्ष्य के विरूद्ध 166 पेयजल कनेक्सन प्राप्त हो पाये है। कार्य की कम प्रगति को लेकर कलक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा प्रगति को बढ़ाने के निर्देशित दिए। अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया है कि कार्यों की प्रगति विद्युत कनेक्शन के लंबित होने के कारण नहीं हो पा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि खराब परफॉर्मेंस देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। जिला कलेक्टर द्वारा पीएचईडी को विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विद्युत कनेक्शन जारी करवाने के लिए निर्देशित किया गया। कौशल ने चम्बल वृृहद परियोजना के तहत पेेयजल कनेक्शन दिए जाने में हो रही देरी के संबंध में भी नाराजगी व्यक्त की तथा चम्बल परियोजना के अधिशासी अभियन्ता कमल मीणा को शीघ्र पेयजल कनेक्शन में तेजी लाने को निर्देशित किया। अधिशासी अभियन्ता चम्बल परियोजना द्वारा बताया गया कि पैकेज-4 के अंतर्गत डीग, नगर, सीकरी, कामां तथा पहाड़ी में पाइपलाइन बिछाने एवं टंकी निर्माण का कार्य प्रगतिरत है तथा पैकेज-1 के अंतर्गत धौलपुर से ट्रांसमिशन पाइपलाइन डालने का कार्य पूर्ण होने के पश्चात् ही पेयजल कनेक्शन देने का कार्य पूर्ण होना संभव है। जिला कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त विद्यालयों तथा आंगनबाडी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की जांच करने तथा पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।