देवास-मध्यप्रदेश
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई घंटो की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
देवास औद्योगिक थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फाइन पेस्ट सल्फर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना के बाद पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और कई घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन फैक्ट्री में रखे केमिकल और ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैल गई फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है गौरतलब है कि दो दिन पहले सांवेर स्थित एक अन्य केमिकल फैक्ट्री में भी भीषण आग लगी थी, जिसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी